Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Umesh Pal Murder Case: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

Umesh Pal Murder Case: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, अशरफ का रिश्तेदार सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार

नई दिल्ली: यूपी एसटीएफ के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी अतीक-अशरफ के रिश्तेदार सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सद्दाम, अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है और उमेश पाल की हत्या के बाद से वो फरार चल […]

ATIQ, ASHARAF
inkhbar News
  • Last Updated: September 28, 2023 14:31:23 IST

नई दिल्ली: यूपी एसटीएफ के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी अतीक-अशरफ के रिश्तेदार सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सद्दाम, अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है और उमेश पाल की हत्या के बाद से वो फरार चल रहा था। बता दं कि सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम था। सद्दाम गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।

दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

बता दें कि माफिया अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ बरेली के बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने में दो केस दर्ज हैं। बता दें कि आज यूपी एसटीएफ ने सद्दाम को दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से गिरफ्तार किया है। बता दें कि सद्दाम प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

अशरफ के सारे धंधे संभालता था सद्दाम

जानकारी के अनुसार आरोपी सद्दाम बरेली में खुश्बू एंक्लेव में रहता था, क्योंकि माफिया अशरफ बरेली जेल में बंद था। इस दौरान वह जेल कर्मचारियों की मिली भगत से रसद सामग्री जेल के अंदर पहुंचाता था। अशरफ के जेल जाने के बाद उसका सारा कारोबार सद्दाम ही संभालता था। सद्दाम जेल में आने वाले लोगों को अशरफ से मिलवाता था। बरेली जेल के सिस्टम को भी सद्दाम ही मैनेज करता था। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर अशरफ से बरेली के जेल में जाकर मिले थे। इन शूटर्स को भी अशरफ से सद्दाम ने ही मिलवाया था।