Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP Weather: कानपुर शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं संग हुई बारिश

UP Weather: कानपुर शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं संग हुई बारिश

लखनऊ: इस समय देश के कई इलाकों में मौसम अचानक करवट ले रहा है जहां कहीं अचानक धूप है तो कभी अचानक बारिश का मौसम. उत्तर भारत के कई राज्य इस समय मौसम के धूप-छांव का खेल झेल रहे हैं. जहां राजधानी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर है जिसके […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 16:34:05 IST

लखनऊ: इस समय देश के कई इलाकों में मौसम अचानक करवट ले रहा है जहां कहीं अचानक धूप है तो कभी अचानक बारिश का मौसम. उत्तर भारत के कई राज्य इस समय मौसम के धूप-छांव का खेल झेल रहे हैं. जहां राजधानी समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी अपने चरम पर है जिसके बीच-बीच में बारिश लोगों को राहत दे रही है. इसी कड़ी में सोमवार (24 अप्रैल) को भी उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं संग बारिश हुई है. राज्य का मौसम बारिश से खुशनुमा हो गया है. हालांकि इस बिन मौसम बरसात से फसलें भी प्रभावित होने की आशंका है.

ओले गिरने के है आसार

मौसम विभाग की मानें तो बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, विशाखापत्तनम समेत अन्य इलाकों में बारिश हो सकती है. साथ ही तमिलनाडु और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तापमान जा सकता है. उधर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. उत्तराखंड राज्य की बात करें तो उत्तरकाशी, चमोली , विधि गढ़ के इलाकों में बहुत हलकी बारिश होगी. वहीं ओडिशा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है.

 

बिहार का मौसम

बिहार के मौसम की बात करें तो यहां भी बारिश की वजह से भीषण गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है. बिहार में तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग पटना केंद्र की मानें तो नालंदा और गया जिले के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश के रीवा, उज्जैन, जबलपुर मेंभी अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली