Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UP: योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, कई मंत्रियों की होगी छुट्टी, नए चेहरों को मिलेगा मौका

UP: योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, कई मंत्रियों की होगी छुट्टी, नए चेहरों को मिलेगा मौका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज है. अगले महीने यानी जून में मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. इस दौरान सरकार में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. वहीं बेहतर प्रदर्शन न करने वाले कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. योगी सरकार का यह मंत्रिमंडल […]

(योगी कैबिनेट)
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2023 09:33:43 IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज है. अगले महीने यानी जून में मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. इस दौरान सरकार में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. वहीं बेहतर प्रदर्शन न करने वाले कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. योगी सरकार का यह मंत्रिमंडल विस्तार में 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा.

सरकार में कुल 60 मंत्री हो सकते हैं

बता दें कि यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में सदस्यों की अधिकतम संख्या 60 हो सकती है. अभी फिलहाल राज्य सरकार में मुख्यमंत्री समेत कुल 52 मंत्री हैं. इस हिसाब से अभी 8 और चेहरों को शामिल किया जा सकता है. अगले महीने होने वाला यह मंत्रिमंडल विस्तार योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विस्तार होगा. उधर, केंद्र सरकार ने भी अभी हाल ही में अपने कुछ मंत्रियों के मंत्रालयों में बदलाव किया है.

जातीय समीकरण ध्यान रखा जाएगा

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होगा. इसमें क्षेत्रीय और जातीय समीकरण साधने की पूरी कोशिश होगी. बताया जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मंत्रियों के प्रदर्शन का भी आकलन किया गया है. चुनाव में अच्छा परिणाम देने वाले मंत्रियों को इनाम भी मिल सकता है.