लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद अब योगी सरकार एक्शन में है. सरकार ने प्रदेश में कई बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए हैं. राज्य में 8 आईएएस अधिकारियों को तबादला किया गया है. इनमें एक कमिश्नर और तीन जिलों के डीएम शामिल हैं. आईएएस सुधीर बोबडे को राज्यपाल का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, वहीं इस पद पर तैनात कल्पना अवस्था को अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा बनाया गया है.
तबदला सूची में तीन जिलों- बस्ती, बहराइच और सहारनपुर के जिलाधिकारी का नाम शामिल है. आईएएस लोकेश एम को बस्ती का डीएम बनाया गया है. वहीं मोनिका रानी को बहराइच का जिलाधिकारी बनाया गया है. IAS दिनेश चंद्र को सहारनपुर का डीएम बनाया गया है.
बस्ती के कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र का नाम भी ट्रांसफर लिस्ट में शामिल है, उन्हें अब देवीपाटन का मंडलायुक्त बनाया गया है. अभी तक महेंद्र प्रसाद अग्रवाल देवीपाटन के मंडलायुक्त थे, उन्हें अब प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है. इसके अलावा प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा सुभाष चंद्र शर्मा को वेटिंग में भेजा गया है.