Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • UPPSC LT Grade Result 2018-2019 Mathematics Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एलटी ग्रेड गणित 2018-19 एग्जाम रिजल्ट जारी, 600 सीट पर नहीं हुई भर्ती

UPPSC LT Grade Result 2018-2019 Mathematics Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एलटी ग्रेड गणित 2018-19 एग्जाम रिजल्ट जारी, 600 सीट पर नहीं हुई भर्ती

UPPSC LT Grade Result 2018-2019 Mathematics Declared, UPPSC LT Grade ke parinaam kaise Check karein: यूपी एलटी ग्रेड गणित 2018-19 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. हालांकि इस परीक्षा के बाद भी 600 सीट पर भर्ती नहीं हुई है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी किए गए हैं. परीक्षा में जो उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं. परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों के लिए परिणाम देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है. जानें परिणाम कैसे देख सकते हैं.

UPPSC PCS 2019 Recruitment
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2019 09:07:18 IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी ने गणित के लिए एलटी ग्रेड शिक्षक 2018 भर्ती का परिणाम प्रकाशित कर दिया है. यूपीपीएससी ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर दो सूचियां प्रकाशित की हैं. एक में सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक) महिला शाखा में चयनित उम्मीदवारों की सूची है और दूसरा पुरुष शाखा के लिए है. आयोग ने यूपी एलटी ग्रेड परिणाम 2018 की घोषणा के बारे में एक अधिसूचना भी प्रकाशित की है. इसके अनुसार, चयन 150 अंकों के आधार पर किया गया था. यह परीक्षा पिछले साल 29 जुलाई को आयोजित की गई थी. कुल 22,621 उम्मीदवार पुरुष शाखा में उपस्थित हुए थे और 7.069 प्रतिशत महिला शाखा में रहे.

39 जिलों में आयोजित होने वाली परीक्षा के मूल्यांकन के बाद, चयनित उम्मीदवारों की घोषणा की जाती है. एलटी ग्रेड गणित पुरुष शाखा में 561 पद खाली थेय 398 उम्मीदवारों का चयन किया गया है, और बाकी 163 रिक्तियां भेज दी गई हैं. महिला शाखा में 474 पद खाली थे. केवल 37 उम्मीदवारों को महिलाओं में चुना गया है और 437 रिक्तियों को आगे भेजा गया. इसलिए कुल 600 रिक्तियां (163 + 437) वैकेंसी हैं. अब चयनित उम्मीदवारों का प्रमाण पत्र सत्यापन होगा, जिसके बाद, अधिक सीटें खाली हो जाएंगी क्योंकि हर कोई सभी दस्तावेजों को नहीं दिखाता है और इसलिए अस्वीकार कर दिया जाता है.

How to Check UPPSC LT Grade Result 2018-2019 Mathematics, यूपीपीएससी एलटी ग्रेड गणित 2018-19 परीक्षा के परिणाम कैसे करें चेक

  • उम्मीदवार जो पिछले साल जुलाई में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • की बोर्ड पर कंट्रोल के साथ एफ की दबाएं.
  • अपना रोल नंबर डालकर एंटर की दबाएं.
  • रोल नंबर खोजें.
  • परिणाम में रोल नंबर और नाम भी शामिल हैं.

उम्मीदवारों के अनुसार, जो लोग योग्य हैं, उन्हें बधाई संदेश के साथ एसएमएस भी प्राप्त हो रहे हैं. हालांकि यूपीपीएससी ने अधिसूचना में इस तरह की कार्रवाई की बात नहीं कही है. परिणाम में उन्हीं उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर हैं जो इस परीक्षा में पास हो गए हैं.

Also read, ये भी पढ़ें: UTET 2019 Admit Card Released: यूबीएसई ने यूटीईटी एडमिट कार्ड 2019 किया जारी, 6 नवंबर को होगी परीक्षा

https://www.youtube.com/watch?v=qEu8kre-rtQ

7th Pay Commission News: महंगाई भत्ते में वृद्धि के साथ इन लाखों कर्मचारियों की सैलरी बढ़ी, मिलेगा बड़ा फायदा

OMCL Recruitment 2019: ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.omcltd.in पर करें अप्लाई

CCI Artisan Recruitment 2019: सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने आर्टिसन ट्रेनी के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, cciltd.in पर करें अप्लाई

Tags