Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Bihar: सासाराम-बिहारशरीफ हिंसा के विरोध में विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Bihar: सासाराम-बिहारशरीफ हिंसा के विरोध में विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

पटना। रामनवमी के दिन यानी 30 मार्च को बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में जमकर हिंसा हुई थी। इसको लेकर विपक्ष लगातार बिहार की सत्ताधारी महागठबंधन सरकार ( जेडीयू और आरजेडी ) को घेरने की कोशिश कर रही है। ऐसे में जब सप्ताह के पहले दिन जब बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई […]

बिहार विधानसभा
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2023 11:50:22 IST

पटना। रामनवमी के दिन यानी 30 मार्च को बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में जमकर हिंसा हुई थी। इसको लेकर विपक्ष लगातार बिहार की सत्ताधारी महागठबंधन सरकार ( जेडीयू और आरजेडी ) को घेरने की कोशिश कर रही है। ऐसे में जब सप्ताह के पहले दिन जब बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई तो पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा होने लगा, जिसको लेकर सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

विपक्ष ने उठाया हिंसा का मामला

30 मार्च को रामनवमी के दिन बिहार में हुए भारी हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। राज्य में विपक्ष की भूमिका में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने इसका आरोप सत्ताधारी गठबंधन सरकार पर लगाया। बीजेपी ने बिहार में जंगलराज होने की बात कही है। सोमवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई तो बीजेपी ने रामनवमी के दिन हुए उपद्रव का मामला उठाया, जिसके कारण सदन में हंगामा होने लगा और स्पीकर ने सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।