Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: स्कूल में बकरीद मनाए जाने पर बवाल, हिंदू बच्चों से करवाई नमाज पढ़ने की प्रैक्टिस

गुजरात: स्कूल में बकरीद मनाए जाने पर बवाल, हिंदू बच्चों से करवाई नमाज पढ़ने की प्रैक्टिस

गांधीनगर: गुजरात के महेसाणा स्थित एक प्राइवेट स्कूल से बकरीद मनाने का मामला सामने आया है. यहां बकरीद सेलेब्रेट किए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है जहां स्कूल में बकरीद के मौके पर हिंदू बच्चों को नमाज की प्रैक्टिस करवाई गई. इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा है. […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2023 13:38:06 IST

गांधीनगर: गुजरात के महेसाणा स्थित एक प्राइवेट स्कूल से बकरीद मनाने का मामला सामने आया है. यहां बकरीद सेलेब्रेट किए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है जहां स्कूल में बकरीद के मौके पर हिंदू बच्चों को नमाज की प्रैक्टिस करवाई गई. इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही अभिभावकों ने जमकर बवाल काटा है. इतना ही नहीं इस घटना को लेकर कई हिंदू संगठनों ने भी आपत्ति जताई है और कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किए हैं.

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला गुजरात के महेसाणा स्थित एक प्राइवेट अंग्रेजी मीडियम स्कूल से सामने आया है. जहां अभिभावकों को पता चला कि उनके बच्चों को स्कूल में नमाज पढ़ने की ट्रेनिंग दी गई तो उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर बवाल किया. इस दौरान स्कूल में ईद सेलिब्रेशन का मामला इतना बढ़ गया की इसमें कई हिंदू संगठनों ने भी छलांग लगा दी. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई और तो और कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बाहर रामधुन और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

स्कूल प्रशसन को चेतावनी

स्कूल के मालिक राशी गौतम ने बढ़ रहे विवाद पर कहा है कि वह खुद एक हिंदू हैं. उन्होंने स्कूल में मुस्लिम धर्म को बढ़ावा देने की नियत से ये सब कुछ नहीं किया है बल्कि उन्होंने देश के त्योहारों को बच्चों के बीच सही ढंग से पहुंचाने के लिए ऐसा किया. इसलिए उन्होंने स्कूल में बकरीद का सेलिब्रेशन रखा था. उन्होंने आगे कहा कि स्कूल के बाहर कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाया जिसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया और स्कूल प्रशासन ने ईद सेलिब्रेशन को लेकर माफ़ी भी मांगी है. दूसरी ओर VHP ने स्कूल प्रशसन को आगे ऐसा न करने के लिए चेतावनी भी दी है.