Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: आगरा में डूबने से एक साथ 4 बच्चों की मौत, मची चीख-पुकार

Uttar Pradesh: आगरा में डूबने से एक साथ 4 बच्चों की मौत, मची चीख-पुकार

लखनऊ: आगरा में आज यानी 7 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 4 मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि एक महिला और तीन बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया.

agra incident
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2024 19:26:11 IST

लखनऊ: आगरा में आज यानी 7 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 4 मासूम बच्चों की जान चली गई, जबकि एक महिला और तीन बच्चों को किसी तरह बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि तालाब में 8 बच्चे डूबे थे, जिसे बचाने के लिए आई एक महिला भी डूब गई. इस घटना से मौके पर खीच पुकार मच गई. इसके बाद पास में ही क्रिकेट खेल रहे कुछ युवक मौके पर पहुंचे. साथ ही पास में पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

दरअसल आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के एक तालाब में 8 बच्चे और एक महिला डूब गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. जिनको भी जानकारी मिली वह मौके पर दौड़कर पहुंच गया. तैनात होमगार्ड ने तालाब में जब बच्चों को डूबते देखा तो बचाने के लिए खुद तालाब में छलांग लगा दी. पुलिसकर्मी टायर के माध्यम सेे तालाब में उतरे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.

तालाब में एक महिला और आठ बच्चे डूबे

तालाब में डूबे एक महिला और आठ बच्चे में से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक तालाब है, जहां घुमंतू जाति के लोग रहते हैं जो हाल ही में वहां रहने के लिए आए हैं. तालाब में कपड़े धोते समय ही नहाने के लिए बच्चे तालाब में चले गए तभी यह हादसा हो गया.

Also read…

राशिफल: आज इन राशियों के लोग रहें सावधान, हो सकता है नुकसान