Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: 60 साल के दादा पर नाबालिग पोती से रेप का आरोप, 10 रुपए देकर बोला- मां को नहीं बोलना

उत्तर प्रदेश: 60 साल के दादा पर नाबालिग पोती से रेप का आरोप, 10 रुपए देकर बोला- मां को नहीं बोलना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रिश्तों को शर्मिंदा कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग दादा पर आरोप है कि नाबालिग पोती के साथ रेप किया और साथ ही 10 रुपये भी दिए. दादा ने पोती को कहा कि मां को मत बताना, लेकिन जब बुजुर्ग दादा इस घटना को […]

Gorakhpur elderly grandfather raped minor granddaughter
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2023 12:54:50 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से रिश्तों को शर्मिंदा कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग दादा पर आरोप है कि नाबालिग पोती के साथ रेप किया और साथ ही 10 रुपये भी दिए. दादा ने पोती को कहा कि मां को मत बताना, लेकिन जब बुजुर्ग दादा इस घटना को अंजाम दे रहा था तभी गांव के एक आदमी ने देखकर शोर मचा दिया और लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. परिवार द्वारा पुलिस को खबर मिलने पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां के तहरीर के आधार पर बताया कि बीते बुधवार की शाम को अपने घर के बाहर बकरी चरा रही थी। इस दौरान मेरी 15 साल की बेटी भी साथ थी। इसी बीच रास्ते में बच्ची के 60 वर्षीय दादा ने हम लोगों को रास्ते में रोकते हुए घर जाने को कहा, इसके बाद मैं अपनी बेटी को घर लेकर आ गई। फिर दादा ने अपनी पोती को लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी लेकर आने को कहा तो मैंने अपनी बेटी को कुल्हाड़ी लेकर वापस दादा के पास भेज दिया।

जब पोती कुल्हाड़ी को लेकर बुजुर्ग दादा के पास पहुंची तो वह उसे पास के परिषदीय विद्यालय के पास बांसवारी की तरफ ले गया. वहां बुजुर्ग ने अपनी पोती को गेहूं के खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अपनी पोती को 10 रुपये भी दिए. इस बीच एक युवक स्कूल में पानी भरने के लिए आया तो उसकी नजर बुजुर्ग दादा पर पड़ गई. उसने आकर मुझे कहा और शोर मचाया. इसके बाद आसपास की लोग इकट्ठा हुए और बुजुर्ग दादा को रंगे हाथों पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी और आरोपी बुजुर्ग को पुलिस के हवाले किया।

पुलिस ने दी ये जानकारी

थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिवार के लोग पीड़ित बच्ची के साथ गुलरिहा थाने पहुंचे और पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस से लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है और बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है. आगे इस मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी।

Imran Khan Arrest: पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, जानिए क्या है तोशाखाना का मामला