Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: कोर्ट में पेश नहीं हुईं एक्ट्रेस जयाप्रदा, वारंट जारी

उत्तर प्रदेश: कोर्ट में पेश नहीं हुईं एक्ट्रेस जयाप्रदा, वारंट जारी

लखनऊ: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने एक बार फिर जमानती वारंट जारी किया हैं. वहीं एक्ट्रेस जयप्रदा लगातार अदालत से गैर हाजिर चल रही हैं. उन्हें आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बयान दर्ज कराने हैं लेकिन कोर्ट में वह पेश नहीं हो रही है. इसलिए […]

actress jayaprada
inkhbar News
  • Last Updated: October 5, 2023 11:54:26 IST

लखनऊ: पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने एक बार फिर जमानती वारंट जारी किया हैं. वहीं एक्ट्रेस जयप्रदा लगातार अदालत से गैर हाजिर चल रही हैं. उन्हें आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बयान दर्ज कराने हैं लेकिन कोर्ट में वह पेश नहीं हो रही है. इसलिए अदालत ने एक बार फिर उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें अदालत में 11 अक्टूबर को हाजिर होने के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि यह मामला साल 2019 का है, लोकसभा चुनाव के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था और इस कार्यक्रम में सपा नेता आजम खान सहित कई सपा नेता शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में डॉक्टर एस टी हसन ने जयाप्रदा पर कथित आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी।

जयाप्रदा की तरफ से किया गया था केस

इसके बाद अभिनेत्री जयाप्रदा के निजी सचिव मुस्तफा हुसैन ने सपा नेता अब्दुल्लाह आजम, सपा नेता आजम खान, सपा सांसद एसटी हसन और कार्यक्रम के संयोजक आरिज मियां के खिलाफ कटघर थाने में अभद्र टिप्प्णी को लेकर केस दर्ज कराया था. इसी मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी कई बार कोर्ट में पीड़िता अभिनेत्री जयाप्रदा पेश नहीं हुई।

न्यायालय ने 11 अक्टूबर को पेश होने के दिए आदेश

कोर्ट ने उन्हें 4 अक्टूबर को पेश होने के आदेश दिए थे लेकिन किसी कारणवश न्यायालय के समक्ष जयाप्रदा पेश नहीं हो सकीं, जिसके बाद अदालत ने वारंट जारी कर 11 अक्टूबर को उन्हें कोर्ट में पेश होने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन