Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: आकाश प्रसाद सिंह ने महाराजगंज सीट से भरा नामांकन, किया ये बड़ा दावा

Uttar Pradesh: आकाश प्रसाद सिंह ने महाराजगंज सीट से भरा नामांकन, किया ये बड़ा दावा

लखनऊ: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह ने आज यानी 6 मई को महाराजगंज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर उनके पिता सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे. मेरे नामांकन से बीजेपी के उड़ गए होश नामांकन दाखिल करने के बाद […]

Akash Prasad Singh
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2024 18:14:46 IST

लखनऊ: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह ने आज यानी 6 मई को महाराजगंज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर उनके पिता सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

मेरे नामांकन से बीजेपी के उड़ गए होश

नामांकन दाखिल करने के बाद आकाश प्रसाद सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने केवल बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाई है. लोगों को राहत देने के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में रसोई गैस सिलेंडर के दाम को 500 करने का वादा किया है. आकाश प्रसाद सिंह ने आगे ये भी कहा कि मेरे नामांकन से बीजेपी के होश उड़ गए हैं.

नामांकन के बाद रोड शो में शामिल हुए

नामांकन के बाद आकाश प्रसाद सिंह रोड शो में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जगह महाराजगंज की जनता के दिल में है. देश की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में गरीबों को प्रति परिवार एक लाख रुपये देने का वादा किया है. इससे पहले आकाश प्रसाद सिंह पूरे परिवार के साथ हरिहर नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. वहीं आकाश प्रसाद सिंह की रोड शो में काफी भीड़ दिखी.

यह भी पढ़ें-

Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?