Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रातभर गन्ने के खेत में चला प्रेम का काला खेल, दो गर्लफ्रेंड्स के सनसनीखेज प्लान का खौफनाक अंत

रातभर गन्ने के खेत में चला प्रेम का काला खेल, दो गर्लफ्रेंड्स के सनसनीखेज प्लान का खौफनाक अंत

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक की उसकी दो प्रेमिकाओं ने मिलकर हत्या कर दी

ambedkar nagar two girlfriend killed boyfriend
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2024 20:42:41 IST

अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक की उसकी दो प्रेमिकाओं ने मिलकर हत्या कर दी। युवक को गन्ने के खेत में बुलाकर चाइनीज टॉर्च से सिर पर वार कर मार डाला गया। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र की है।

गन्ने के खेत में मिली अर्धनग्न लाश

26 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सीहमऊ मोलनापुर के गन्ने के खेत में एक 27 वर्षीय युवक का अर्धनग्न शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और पता चला कि मृतक युवक का नाम संदीप चौहान है, जो जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजा इस्माइलपुर का निवासी था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

प्रेम प्रसंग का निकला मामला

पुलिस जांच में सामने आया कि संदीप का शीहमऊ मोलनापुर की दो महिलाओं से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर रची हत्या की साजिश

आरोपी महिलाओं ने बताया कि संदीप उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची। दोनों ने संदीप को गन्ने के खेत में मिलने बुलाया और वहां चाइनीज टॉर्च से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वहीं छोड़ दिया।

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया कि मृतक युवक के पास से चाइनीज टॉर्च और पर्स बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या का पूरा मामला सुलझा लिया है और आरोपियों को कानून के शिकंजे में पहुंचा दिया है।

 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की वजह से गई के सी त्यागी की कुर्सी, नीतीश भयंकर नाराज

ये भी पढ़ें: कनाडा में खालिस्तानियों की शर्मनाक हरकत, बेअंत सिंह के हत्यारे को दी ‘शौर्य’ की श्रद्धांजलि