Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: यूपी में करारी हार के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिले सीएम योगी, देखें वीडियो…

उत्तर प्रदेश: यूपी में करारी हार के बाद पीएम मोदी से पहली बार मिले सीएम योगी, देखें वीडियो…

लखनऊ: केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के सभी दलों के नेताओं के साथ पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए. बैठक के बाद पीएम मोदी से सीएम योगी ने […]

CM Yogi
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2024 15:38:56 IST

लखनऊ: केंद्र में नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के सभी दलों के नेताओं के साथ पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में एनडीए के सभी घटक दलों के साथ बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए. बैठक के बाद पीएम मोदी से सीएम योगी ने मुलाकात की.

मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार, अमृतकाल के सारथी आदरणीय पीएम मोदी को लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से बीजेपी संसदीय दल, एनडीए संसदीय दल और लोकसभा के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई. पीएम मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एनडीए परिवार आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत के निर्माण और 140 करोड़ परिवारीजनों की सेवा हेतु पूर्णतः संकल्पित है.

इस बैठक के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की. इस मुलाकात का वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार. नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता, बीजेपी संसदीय दल के नेता एवं लोकसभा के नेता के रूप में चुना जाने पर ढेर सारी शुभकामनाएं.

माथे से लगाया संविधान

इस जीत के बाद पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बैठक के लिए जब पीएम मोदी पहुंचे तो भारत के संविधान को उन्होंने अपने माथे से लगाया. उन्होंने झुककर सम्मान पूर्वक संविधान को अपने माथे से लगाया. ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी पीएम मोदी ऐसा कर चुके है.

यह भी पढ़ें-

बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम

नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया