Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: किराए के मकान में रहने वाले सिपाही के बालकनी से गिरकर मौत

उत्तर प्रदेश: किराए के मकान में रहने वाले सिपाही के बालकनी से गिरकर मौत

लखमऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में तीसरी मंजिल के बालकनी से सिपाही नीचे आ गिरा, जिसके बाद गंभीर स्थिति में सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के वक्त उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीसरी मंंजिल पर किराए का माकान लेकर सिपाही रहता था। […]

kanpur news
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2023 15:43:25 IST

लखमऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र में तीसरी मंजिल के बालकनी से सिपाही नीचे आ गिरा, जिसके बाद गंभीर स्थिति में सिपाही को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के वक्त उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीसरी मंंजिल पर किराए का माकान लेकर सिपाही रहता था।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव का रहने वाला हरि सिंह के 31 वर्षीय पुत्र अजीत सिंह साल 2020 बैच का सिपाही था। मौजूदा समय में उसकी ड्यूटी पुरवा कोतवाली में चल रहा था. मोहल्ला दीपक बिहार कस्बा के रहने वाले प्रफुल्ल गुप्ता के मकान में किराए पर अजीत सिंह रहता था। बीते गुरुवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद अजीत सिंह कमरे पर पहुंचे और करीब दो बजे के करीब छत की बालकनी के पास खड़ा था। इसी बीच अचानक संतुलन बिगड़ने से अजीत सिंह नीचे जमीन पर आ गिरा। उसी बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों अजीत सिंह को लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां इलाज के दौरान अजीत सिंह की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा

इस बात की जानकारी परिजनों को देने बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. इस संबंध में कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तीसरी मंजिल के बालकनी से गिरकर अजीत सिंह की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा उचित अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “