Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए दबंग, इस वजह से भड़का गुस्सा

उत्तर प्रदेश: सब्जी विक्रेता की पिटाई कर टमाटर लूट ले गए दबंग, इस वजह से भड़का गुस्सा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव से टमाटर लूट का अनूठा मामला सामने आया है. यहां लूट का विरोध करने पर दबंगों ने दुकानदार और उनके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संतोष देवी की दुकान पर एक युवक दस […]

tomatoes loot
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2023 13:08:56 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के झूसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव से टमाटर लूट का अनूठा मामला सामने आया है. यहां लूट का विरोध करने पर दबंगों ने दुकानदार और उनके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले संतोष देवी की दुकान पर एक युवक दस रुपए का टमाटर लेने आया और इस दौरान उन्होंने दस रुपए का टमाटर देने से मना कर दिया. महिला दुकानदार ने युवक को कहा कि टमाटर का भाव बढ़ गया है और इसी वजह से दस रुपए का टमाटर नहीं दिया जा सकता. इसी बात पर युवक भड़क गया और दुकानदार को गाली गलौज देने लगा।

जबरदस्ती लिया टमाटर

इस पर महिला के परिजनों ने विरोध किया तो दबंग ने साथियों को बुला लिया और महिला दुकानदार समेत परिजनों की पिटाई कर 4 किलो टमाटर जबरदस्ती ले गए. इसके बाद पीड़िता झूसी थाने गुहार लगाने पहुंची. वहीं इस बात की भनक दबंगों को लग गई. इसके बाद दबंग अगले दिन महिला की दुकान पर पहुंचे और थाने में शिकायत नहीं करने की धमकी दी।

हिरासत में लिया युवक को

वहीं पुलिस ने टमाटर लूटने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है. चार किलो टमाटर लूट की घटना इस समय चर्चा का सबब बनी हुई है।

तेलंगाना: राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन बोलीं- गर्भवती महिलाएं करें सुंदरकांड का पाठ, पैदा होंगे स्वस्थ बच्चे