Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: लिफ्ट से गिरे पूर्व विधायक के इकलौते बेटे, हुई मौत

उत्तर प्रदेश: लिफ्ट से गिरे पूर्व विधायक के इकलौते बेटे, हुई मौत

लखनऊ: यूपी के जौनपुर के जफराबाद से बीजेपी के पूर्व विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह के 31 वर्षीय पुत्र डॉक्टर हर्षित सिंह की बीते रविवार को डिग्री कॉलेज परिसर में लिफ्ट से गिरने से उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9 बजे से पहले यह घटना हुई है। क्या […]

jaunpur samachar
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2023 12:39:28 IST

लखनऊ: यूपी के जौनपुर के जफराबाद से बीजेपी के पूर्व विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह के 31 वर्षीय पुत्र डॉक्टर हर्षित सिंह की बीते रविवार को डिग्री कॉलेज परिसर में लिफ्ट से गिरने से उनकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9 बजे से पहले यह घटना हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व बीजेपी विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह जलालपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर गांव के रहने वाले है. विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह की दो संतान है. बताया जा रहा है कि घर के पास ही लिफ्ट में रविवार रात करीब 9 बजे से पूर्व विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह के 31 वर्षीय पुत्र डॉक्टर हर्षित सिंह गिर गए और वहां कोई नही था. आधे घंटे तक तड़पते रहे।

लोगों की नजर पड़ी तो हंगामा मच गया

जब लोगों की नजर हर्षित सिंह पर पड़ी तो हंगामा मच गया। इसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हर्षित सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं मदद नहीं मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार