Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: आटा चक्की में फंसकर मासूम की मौत, शव देखकर माता-पिता हुए बेहोश

उत्तर प्रदेश: आटा चक्की में फंसकर मासूम की मौत, शव देखकर माता-पिता हुए बेहोश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिता के साथ बच्चा आटा चक्की पर गेंहू पिसाने गया. इसी दौरान बच्चा आटा चक्की के पट्टे में फंस गया और उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक […]

death of innocent child
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2023 13:28:50 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिता के साथ बच्चा आटा चक्की पर गेंहू पिसाने गया. इसी दौरान बच्चा आटा चक्की के पट्टे में फंस गया और उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान अभय के रूप में हुई है।

क्या पूरा मामला?

मीडया रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहमत गांव का रहने वाला जयकुमार अपने परिवार के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि घर में आटा खत्म होने पर राजकुमार अपने बेटे अभय कुमार के साथ चौराहे पर स्थित आटा चक्की पर गेंहू पिसवाने के लिए गया था। चक्की में गेहूं डालने के बाद चक्की चालक और राजकुमार एक तरफ खड़े हुए थे. इसी दौरान अभय चक्की के पट्टे के निकट चला गया. तभी अभय का लोअर पट्टे में फंस गया और चक्की के पट्टे की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

पिता जयकुमार ने क्या कहा?

पिता जयकुमार ने बताया कि पट्टे में फंसने के बाद लोअर से अभय का एक पैर निकाल दिया था और दूसरे पैर को लोअर से निकालते वक्त अभय पट्टे की चपेट में आ गया, जिससे अभय की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही राजकुमार की पत्नी नंगे पैर चक्की के पास पहुंची और बेटा का शव देखते ही मां बेहोश हो गई।

यह भी पढ़िए :