Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: बस एक शर्त मान लो…छुट्टी मांगने पर महिला शिक्षिका से विद्यालय के प्रबंधक ने की अश्लील हरकत

Uttar Pradesh: बस एक शर्त मान लो…छुट्टी मांगने पर महिला शिक्षिका से विद्यालय के प्रबंधक ने की अश्लील हरकत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक टीचर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो इन दिनो इंटरनेट पर शेयर किया गया है.

unnao news
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2024 22:01:18 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक टीचर का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो इन दिनो इंटरनेट पर शेयर किया गया है. वहीं वीडियो में एक टीचर, शिक्षिका से अश्लीलता कर रहा है. इस दौरान प्रबंधक से छुट्टी मांगते हुए शिक्षिका दिख रही है. इस बात पर शिक्षिका से प्रबंधक एक शर्त मानने की बात कहते हुए अभद्र इशारा करते दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

आपको बता दें कि यह वीडियो उन्नाव जिले के जय हनुमान इंटर कालेज का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वीडियो में अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा शिक्षक जय हनुमान इंटर कॉलेज का प्रबंधक है. शिक्षक का नाम रवि प्रकाश गोयल है जो शिक्षिका से कह रहा कि अगर तुमको रहना है तो एक शर्त का पलन करना होगा. इतना कहने के बाद शिक्षक रवि प्रकाश गोयल अपने गालों पर उंगली रखकर इशारा करते हुए हंसने लगता है.

प्रबंधक ने दी सफाई

वहीं शिक्षक रवि प्रकाश गोयल के इशारा करते ही शिक्षिका मना करती है और कहती है कि यह हम नहीं मानेंगे. सर, यह गंदी बात है. वीडियो वायरल होने बाद प्रबंधक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह फेक वीडियो है और उसे बदनाम करने के लिए किसी ने वायरल किया है, जो शिक्षिका उसके पास बैठी थीं वह उसकी रिश्तेदार हैं.

पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी