Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: उन्नाव में भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक अरब रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, एक अरब रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्नाव जिला प्रशासन ने 24 सितंबर को आरोपी डॉक्टर नसीम अहमद की एक अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली है. वहीं भू-माफिया की कुर्क की गई संपत्ति में घर, जमीन और अन्य संपत्ति […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2023 13:45:28 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्नाव जिला प्रशासन ने 24 सितंबर को आरोपी डॉक्टर नसीम अहमद की एक अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क कर ली है. वहीं भू-माफिया की कुर्क की गई संपत्ति में घर, जमीन और अन्य संपत्ति शामिल हैं. यूपी के उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

गरीब किसानों की जमीन अवैध रूप से हड़पने का आरोप

बता दें कि उन्नाव सदर तहसीलदार, राजस्व कर्मियों और सीओ सिटी की मौजूदगी में ढोल बजाकर कुर्की की घोषणा की गई. उन्नाव के सिटी सीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि आरोपी नसीम अहमद उन्नाव के जाजमऊ पुलिस चौकी क्षेत्र के अखलोक नगर के रहने वाले है. नसीम अहमद पर अवैध रूप से कब्जा करके वित्तीय लाभ प्राप्त करने का आरोप है. उसने आसपास के इलाकों और गंगाघाट क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा में गरीब किसानों की जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर उसे बेच दिया गया।

आरोपी नसीम अहमद के खिलाफ कुल 8 केस दर्ज

आशुतोष कुमार ने इस संबंध में आगे बताया कि आरोपी नसीम अहमद अपने भाई और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर जमीन की खरीद-बिक्री करता रहा है. उसके खिलाफ सदर कोतवाली और गंगाघाट कोतवाली में कुल 8 केस दर्ज हैं, जिनमें 2 मुकदमे जान से मारने की धमकी और अन्य मुकदमे फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन खरीदने-बेचने के हैं।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन