Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: चोरी के शक में बॉस ने कर्मचारी को खंभे से बांधकर पिटवाया, हुई मौत, देखिए वीडियो

उत्तर प्रदेश: चोरी के शक में बॉस ने कर्मचारी को खंभे से बांधकर पिटवाया, हुई मौत, देखिए वीडियो

लखनऊ: यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक को उसकी बॉस ने चोरी के शक में खंभे से बांधकर दूसरे लोगों से पिटवाया. युवक को रॉड से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. युवक की मौत होने के बाद उसके डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज के निकट फेंक दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवम चौधरी नाम […]

Shivam Chowdhary
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2023 16:56:39 IST

लखनऊ: यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक को उसकी बॉस ने चोरी के शक में खंभे से बांधकर दूसरे लोगों से पिटवाया. युवक को रॉड से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. युवक की मौत होने के बाद उसके डेड बॉडी मेडिकल कॉलेज के निकट फेंक दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिवम चौधरी नाम का एक व्यक्ति परिवहन व्यवसाय के यहां काम करता था. अब युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. वायरल होने के बाद इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

पीटाई से हुई युवक की मौत

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिवम को खंभे से बांध कर एक व्यक्ति लगातार रॉड से वार कर रहा है और वह दर्द के मारे तड़प रहा है. शिवम को वह इतना पीटता है कि अंत उसकी मौत हो जाती है. बता दें कि शिवम के मालिक ने चोरी के शक में उसे खंभे से बांधकर दूसरे लोगों से पिटवाया था. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिवम के शव को बीते मंगलवार रात मेडिकल कॉलेज के निकट फेंक दिया था. रिपोर्ट के अनुसार परिजनों को बताया गया था कि करंट लगने की वजह से शिवम की मौत हुई है. जब एक अधिकारी ने शिवम की डेड बॉडी के पास गया तो देखा कि उसके शरीर में गहरे चोट के निशान थे. जिसके बाद पुलिस ने शिवम चौधरी के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चोरी के शक में मारपीट

आपको बता दें कि पुलिस जांच में यह पता चला है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी बंकिम सूरी के यहां शिवम चौधरी 7 साल से काम कर रहा था. कुछ दिन पहले कन्हैया होजरी का एक पैकेट गायब हो गया था, जिसके बाद चोरी के शक में ट्रांसपोर्टर के कई कर्मचारियों के साथ अभद्र शब्द और मारपीट की गई थी। पुलिस ने बताया कि कन्हैया होजरी का मालिक बंकिम सूरी के घर से एक कार भी जब्त की है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “