Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Uttar Pradesh: मुरादाबाद में सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Uttar Pradesh: मुरादाबाद में सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सपा नेता नावेद को फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद सपा नेता नावेद ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुरादाबाद के मैनाठेर थाने में केस दर्ज कराया है. सपा नेता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. सपा […]

Death threat
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2024 16:54:41 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सपा नेता नावेद को फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद सपा नेता नावेद ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुरादाबाद के मैनाठेर थाने में केस दर्ज कराया है. सपा नेता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. सपा नेता नावेद की करीब 32 सेकंड आरोपी से बात हुई है. धमकी देने वाले ने सपा नेता से फोन पर कहा कि तुम्हें मारने के लिए मुझे सुपारी मिली है.

लखनऊ में 31 मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करने बाद सपा नेता नावेद मुरादाबाद लौट रहे थे. सपा नेता नावेद को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में सपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुंदरकी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद जुबेर के बेटे मोहम्मद नावेद ने मैनाठेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

मामले की जांच कर रही है पुलिस

सपा नेता की शिकायत में बताया गया है कि 31 मई की शाम में लखनऊ से वह लौट रहे थे. रास्ते में 7:04 मिनट पर सीतापुर के पास अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर कॉल किया और उनका परिचय पूछा. बात करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि मैंने तुम्हें जान से मारने की सुपारी ली है. इस पर नावेद ने बात करने वाले के बारे में जानना चाहा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. सपा नेता नावेद ने बातया कि अज्ञात व्यक्ति से 32 सेकेंड उसकी बात हुई थी. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने सपा नेता नावेद के मोबाइल पर तीन बार कॉल किया, जिनको उन्होंने रिसीव नहीं किया.

यह भी पढ़ें –


Noida Traffic Advisory: मंगलवार को नोएडा में बदल जाएगी ट्रैफिक व्यवस्था, घर से निकलने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी