Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: अगस्त के मुकाबले सितंबर में अधिक होगी बारिश, 14 जिलों को लेकर येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश: अगस्त के मुकाबले सितंबर में अधिक होगी बारिश, 14 जिलों को लेकर येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से अब राहत मिलने के आसार है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर सोनभद्र,चंदौली और वाराणसी में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सूबे के 14 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। […]

Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2022 11:39:10 IST

उत्तर प्रदेश:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लोगों बीते कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से अब राहत मिलने के आसार है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर सोनभद्र,चंदौली और वाराणसी में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सूबे के 14 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के मुकाबले सितंबर में अधिक बारिश होने की संभावना है। सितंबर महीना प्रदेश वासियों को गर्मी से मुक्ति दिला सकता है।

20 दिन की देरी से आया मानसून

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 20 दिन की देरी से आया मानसून सितंबर में जमकर बरस सकता है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 44 फीसदी कम बारिश हुई है। मानसून को देखते हुए ये अनुमान लगाया गया था कि इस बार 600 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो सकती है, लेकिन अगस्त तक बारिश का ये आंकड़ा 350 मिलीमीटर के आगे नहीं जा सका। अभी तक सिर्फ 343.6 मिलीमीटर ही बारिश हुई है।

सामान्य से 110 फीसदी अधिक बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जून महीने में 23.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जुलाई में 210 मिलीमीटर बारिश हुई और अगस्त में ये घटकर 110 मिलीमीटर तक पहुंच गई। सितंबर में पूरे प्रदेश में औसत बारिश सामान्य से 110 फीसदी अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।

इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सितंबर महीने में बारिश को लेकर इन जिलों में अलर्ट जारी किया है। जिसमें लखनऊ, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, सोनभद्र और चंदौली शामिल हैं।

तापमान नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ चला

गौरतलब है कि मानसून के कमजोर होने और बारिश में व्यापक कमी से जूझ रहा मेरठ जिला शनिवार को तापमान नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ चला। मेरठ में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जो 122 साल में दूसरा सबसे ज्यादा है। इससे पहले 122 वर्षों में सर्वाधिक तापमान का रिकॉर्ड 29 सितंबर 1968 को दर्ज हुआ था। इस दिन मेरठ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस था।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना