Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: सपा और ओवैसी की पार्टी में जुबानी जंग तेज, एआईएमआईएम बोली-अखिलेश यादव को मुस्लिम…

उत्तर प्रदेश: सपा और ओवैसी की पार्टी में जुबानी जंग तेज, एआईएमआईएम बोली-अखिलेश यादव को मुस्लिम…

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले सपा और ओवैसी की पार्टी में जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के बीच वार पलटवार जारी है. अखिलेश यादव के बयान पर एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। दरअसल एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के अल्टीमेटम पर अखिलेश […]

Owaisi party spokesperson Mohammad Farhan
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2024 17:21:28 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले सपा और ओवैसी की पार्टी में जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के बीच वार पलटवार जारी है. अखिलेश यादव के बयान पर एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

दरअसल एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के अल्टीमेटम पर अखिलेश यादव ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. एआईएमआईएम पहले भी इसी तरह करती रही है. अब ओवैसी पार्टी के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को मुसलमानों से जुड़े किसी भी मामले को लेकर कभी कोई फर्क नहीं पड़ा है।

अखिलेश पर एआईएमआईएम का पलटवार

एआईएमआईएम के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि आजम खान और मुख्तार अंसारी का परिवार जेल में है. सलीम शेरवानी ने दुखी होकर पार्टी से पद छोड़ दिया. उत्तर प्रदेश के कानपुर विधायक इरफान सोलंकी का परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है. मोहम्मद फरहान ने आगे कहा कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार की महिलाएं उधर-उधर भागती रही हैं. मुसलमानों के मुद्दे पर अखिलेश यादव को कभी कोई फर्क नहीं पड़ा. मुसलमानों को अखिलेश यादव सिर्फ वोट बैंक समझते हैं।

Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं