Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: कौन बनेगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष?, आज हो सकता है ऐलान, चर्चा में ये नेता

उत्तर प्रदेश: कौन बनेगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष?, आज हो सकता है ऐलान, चर्चा में ये नेता

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अपने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। राज्य के नए अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नाम शामिल है। बता दें कि बीजेपी 2024 में लोकसभा चनाव को देखते हुए जातीय समीकरण के हिसाब से अध्यक्ष का चुनाव करेगी। दरअसल, […]

कौन बनेगा बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष?
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2022 10:04:05 IST

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अपने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है। राज्य के नए अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नाम शामिल है। बता दें कि बीजेपी 2024 में लोकसभा चनाव को देखते हुए जातीय समीकरण के हिसाब से अध्यक्ष का चुनाव करेगी। दरअसल, यूपी में बीजेपी अध्यक्ष रहे स्वतंत्र देव सिंह को मार्च में योगी सरकार में कैबिनेट में शामिल किया गया था। जिसके बाद से उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया था। तब से वो अभी तक कार्यवाहक के रुप में काम कर रहे हैं।

कौन-कौन नेता हैं दौड़ में

बता दें कि राज्य में बीजेपी अध्यक्ष को लेकर राजनीतिक गलियारों में जो नाम चर्चा में चल रहे हैं, उनमें शामिल योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, , कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक, पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम सबसे उपप चल रहे हैं. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक नाम तय करने के लिए बैठकों का दौर कई दिनों तक चला है.

सरकार से बड़ा संगठन है- मौर्य

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में पीएम मोदी और कई अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है. इसके बाद से यही कयास लगाए जा रहे है कि मौर्य राज्य के अगले प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री को दिल्ली बुलाया

वहीं, यह भी खबर सामने आई कि योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली में बुलाया गया है। इस वजह से उन्हें आजमगढ़-मऊ का अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा. इसे देखते हुए उनके नाम की भी चर्चा तेज हो गई है. चौधरी पश्चिमी यूपी से आते हैं और जाट नेता के रूप में उनकी पहचान है. आपकों बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक भी शामिल है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व किस पर भरोशा दिखाता है.

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान