Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: जौनपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, रेलवे पटरी पर फेंका शव

उत्तर प्रदेश: जौनपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, रेलवे पटरी पर फेंका शव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के रामदास पुर गांव के निकट रेलवे पटरी के पास 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने बताया कि पहले युवक की गला रेतकर […]

Jaunpur News
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2023 17:28:00 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के रामदास पुर गांव के निकट रेलवे पटरी के पास 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने बताया कि पहले युवक की गला रेतकर हत्या की गई और उसके शव को रेलवे पटरी के निकट फेंक दिया गया।

खून के छींटे भी मिले बाइक पर

इस सबंंध में पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीते बुधवार रात रेलवे पटरी के पास एक मोटरसाइकिल मिली. बृजेश कुमार ने बताया कि बाइक के कुछ हिस्सों पर खून के छींटे भी मिले हैं. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि रेलवे पटरी (घटनास्थल) पर मिली मोटरसाइकिल के बारे में जुटाई गई सबूत के आधार पर युवक की पहचान 30 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की गई है और रेलवे पटरी (घटनास्थल) से लगभग 120 मीटर दूर मिसिरपुर गांव निवासी मिसरी लाल के घर के बरामदे पर खून तथा हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू बरामद किया गया.

शराब के नशे में था संदीप कुमार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदीप कुमार ऑटो रिक्शा चलाता था और मिसरीलाल की छोटी बेटी कल्पना से संदीप कुमार का प्रेम संबंध चल रहा था. जानकारी के अनुसार कल्पना अपने पति अजय कुमार के साथ मायके में ही रहती है. बताया जा रहा है कि बीते बुधवार की शाम के वक्त अजय और संदीप को शराब के नशे में देखा गया था।

आरोपियों को ढूंढ रही है पुलिस

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टता प्रतीत होता है कि गला काटकर हत्या करने के बाद मोटरसाइकिल से शव को लेजाकर रेलवे पटरी के पास फेंक दिया और कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल को भी छोड़ दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी राजाराम द्विवेदी ने बताया कि मृतक संदीप की मां कलावती द्वारा आवेदन के आधार पर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है और आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस ढूंढ रही है।

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “