Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ट्रेन के सामने कूदा, हुई मौत

उत्तर प्रदेश: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ट्रेन के सामने कूदा, हुई मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही उसकी पत्नी की मौत हुई है और उसके 3 बच्चे भी हैं. पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से वह […]

Farrukhabad News
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2023 08:41:19 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही उसकी पत्नी की मौत हुई है और उसके 3 बच्चे भी हैं. पत्नी की मौत के बाद से मानसिक रूप से वह बहुत परेशान था।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फर्रुखाबाद जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के रहने वाले 36 वर्षीय रंजीत कुमार यादव का शव बीते बुधवार की सुबह गांव के सामने रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा इस बात की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उसके दो बड़े भाई अजीत यादव और सुजीत यादव हैं।

परिजनों ने क्या कहा?

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि रंजीत कुमार यादव की पत्नी की मौत एक साल पहले हो चुकी थी और उसके तीन बच्चों में अनिरुद्ध, हिमांशु और अंशिका है.आर्थिक रूप से रंजीत कुमार यादव बहुत परेशान चल रहा था और उनकी तबियत भी सही नही रहती थी। इसी वजह से उसने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली।