Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छूट नहीं रही योगी की मस्ती, संगम में बाबा रामदेव को दी जबरदस्त टक्कर, खड़े होकर देखते रह गए शाह

छूट नहीं रही योगी की मस्ती, संगम में बाबा रामदेव को दी जबरदस्त टक्कर, खड़े होकर देखते रह गए शाह

अमित शाह जब स्नान कर रहे थे उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीएम योगी और रामदेव बाबा मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।

Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2025 13:52:20 IST

प्रयागराज। गृह मंत्री अमित शाह ने आज संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी, योग गुरु बाबा रामदेव और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने भी पानी डाला। अमित शाह जब स्नान कर रहे थे उस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सीएम योगी और रामदेव बाबा मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। वहीं अमित शाह नदी में ही खड़े होकर इन लोगों को देख रहे।

मस्ती कर रहे योगी

इससे पहले अमित शाह ने स्नान किया। इस दौरान सभी संतों ने मिलकर उनके ऊपर संगम का पानी डाला। जब योगी रामदेव के साथ स्नान कर रहे थे बच्चे की तरह बिहेव कर रहे थे। वहीं अमित शाह इस दौरान संतों के साथ खड़े होकर उन्हें देख रहे थे। योगी हंस हंसकर स्नान आकर रहे थे। शाह ने 10 मिनट तक संगम में स्नान किया। अमित शाह आज साधु-संतों के साथ स्नान भी करेंगे।

धर्म संसद की बैठक शुरू

इधर साधु संतों का धर्म संसद शुरू हो गया है। महाकुंभ में मौजूद संत धर्म संसद की बैठक में सनातन बोर्ड के गठन का ऐलान करेंगे। इसमें चारों शंकराचार्य, 13 अखाड़े के अलावा हजारों की संख्या में साधु संत शामिल हो रहे हैं। इस फैसले पर मुहर लगते ही हिंदुओं को सनातन बोर्ड मिल जाएगा। सनातन बोर्ड में पूरे देश के 200 प्रमुख मंदिरों को शामिल किया गया है। बोर्ड में अध्यक्ष, महामंत्री, मार्गदर्शक मंडल समेत अन्य पदाधिकारी कौन होगा इसका चुनाव कर लिया गया है।

 

हिंदू युवती को आधी रात में लेकर भाग गया मुस्लिम युवक, सनातनियों ने घेर लिया पूरा थाना, पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम

मोदी के गुजरात में जन-गण-मन से गूंजा आसमान, Video देखकर सैल्यूट करने लगा पूरा देश

वादा पूरा नहीं कर पाया मुझे माफ़ कर दो…,जनता के सामने भावुक होकर केजरीवाल ने चली नई चाल