लखनऊ। यूपी के मुरादाबाद से एक नाबालिग दलित लड़की के साफ विशेष समुदाय के लोगों द्वारा बर्बरतापूर्ण रेप का मामला सामने आया है। 4 युवकों ने मिलकर 14 साल की लड़की का अपहरण किया और फिर उसके साथ 2 महीने तक रेप करते रहे। इतना ही नहीं मुस्लिमों ने उसके हाथ पर बने ॐ के चिन्ह को मिटाने के लिए एसिड डाल दिया। पीड़िता कुछ खाने के लिए मांगती थी तो उसे जबरदस्ती बीफ खिलाते थे।
भगतपुर थाने में पीड़िता की चाची ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1) और पॉस्को की धारा 5, 6 एवं एससी /एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है बाकी कि तलाश जारी है।
शिकायत में कहा गया है कि 14 साल की बच्ची 2 जनवरी 2025 को कपड़े सिलवाने टेलर के पास गई थी। जब वह बाजार जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ ने खींचकर जबरन कार में बैठा लिया। उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। जब लड़की को होश आया तो वह एक कमरे में थी। इसके बाद 2 महीने तक उनलोगों ने मिलकर उसका गैंगरेप किया। 2 मार्च को लड़की घर पहुंची है तो उसकी हालत बेहद खराब थी।
पीड़िता की चाची ने बताया कि आरोपियों ने घिनौने तरीके से उसके साथ दरिंदगी की। रेप की वजह से वह बेहोश हो जाती थी। जब होश आता था तो खाने के लिए मांगती थी तो उसे बीफ देते थे। मना करने पर मुंह में ठूंस देते थे। लड़के ने 2 महीने तक उसका बलात्कार किया और जब मन भर गया तो भोजपुर में लाकर छोड़ दिया। धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो घर की दूसरी औरत को उठा लेंगे।