Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • झाड़ियों के पीछे से आ रही थी आवाज, जाकर देखा तो महिला के साथ रंगरलिया मना रहे थे ये नेता जी

झाड़ियों के पीछे से आ रही थी आवाज, जाकर देखा तो महिला के साथ रंगरलिया मना रहे थे ये नेता जी

नोएडा में मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ी कार में महिला के साथ रंगरलियां मनाना एक ट्रेड यूनियन नेता को भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया।

Noida CITU district president arrested
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2024 12:59:56 IST

नई दिल्लीः नोएडा में एक ट्रेड यूनियन नेता को मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे खड़ी कार में महिला के साथ मौज-मस्ती करना भारी पड़ गया। पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में अश्लील हरकतें हो रही हैं।

दोनों को किया  गिरफ्तार

पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार में मौजूद नेता और महिला को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उनकी कार को एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गंगेश्वर दत्त शर्मा के रूप में हुई, जो सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का जिला अध्यक्ष है। गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपनी गलती मानते हुए पुलिस से माफी मांगी। महिला बिहार के सीतामढ़ी की रहने वाली है और फिलहाल ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रह रही है। पुलिस ने उसे बीएनएस की धारा 296 के तहत गिरफ्तार किया है।

किशोरी के अपहरण का मामला

आपको बता दें ग्रेटर नोएडा के जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी द्वारा नौवीं कक्षा की छात्रा के अपहरण का मामला भी सामने आया है। पुजारी आनंद दास जिसका असल नाम सोनू बताया जा रहा है। उसने किशोरी को 10 दिसंबर को गांव से भागने में मदद की थी। पुलिस टीम इस मामले में पुजारी की तलाश कर रही है। ग्रामीणों द्वारा पुजारी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है, जिसमें मदद मांगी गई है। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है और पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ेंः- फिर जेल जाएंगे केजरीवाल! LG ने इस मामले में ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

संभल में फिर होगी खुदाई, ASI की टीम कल्कि मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया सर्वे