Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • इंटर में सेकंड आने पर छात्रा ने दुपट्टे से लगाई फांसी, हालत नाजुक, पटना रेफर, डॉक्टर बोले गले की हालत बहुत ख़राब

इंटर में सेकंड आने पर छात्रा ने दुपट्टे से लगाई फांसी, हालत नाजुक, पटना रेफर, डॉक्टर बोले गले की हालत बहुत ख़राब

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार पासिंग पर्सेंटेज 86.5 रहा, हालांकि यह पिछले साल से थोड़ा कम है। रिजल्ट से कई लोग बेहद खुश हैं तो कई निराश।

Ara
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2025 09:41:36 IST

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार पासिंग पर्सेंटेज 86.5 रहा, हालांकि यह पिछले साल से थोड़ा कम है। रिजल्ट से कई लोग बेहद खुश हैं तो कई निराश। इसी बीच भोजपुर में इंटर में सेकेंड डिवीजन आने पर छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की। घटना जिले के पावना थाने क्षेत्र की है। उसकी हालत काफी गंभीर है।

क्या बोलीं मां

परिजन आनन- फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया। छात्रा की मां ने कहा कि मंगलवार दोपहर 12वीं का रिजल्ट आने के बाद सेकंड आने पर उनकी बेटी दुखी हो गई। घर आने के बाद वो बहुत रो रही थी। हमलोगों ने उसे काफी समझाया और कहा कि अगली बार अच्छे से तैयारी करके देना। इसके बाद हम जैसे ही हटे तो उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की।

गले की हालत ख़राब

तभी घर वालों ने उसे फांसी लगाते हुए देख लिया। परिवार वालों ने दुपट्टे का फंदा निकालकर गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर का कहना है कि फांसी लगने से छात्रा की गले की हालत काफी ख़राब हो गई है। उसे सांस लेने में काफी दिक्कत थी। इसी वजह से पटना रेफर किया गया। छात्रा की हालत नाजुक है।

 

 

कहीं नहीं मिलेगी मुस्कान जैसी हैवान, सौरभ को काटकर तकिये में कर दिया था पैक, ऐसी राक्षसी को देखकर पुलिस भी डर गई

 

शादी में मिले गहने को बेचकर हायर किया सुपारी किलर, 15 दिन बाद ही पति को उतारा मौत के घाट, यूपी में मिली एक और मुस्कान

Tags

bihar news