Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाकुंभ पहुंचकर भंडारे में शामिल हुए अडानी, पत्नी संग लोगों में बांटा खाना

महाकुंभ पहुंचकर भंडारे में शामिल हुए अडानी, पत्नी संग लोगों में बांटा खाना

मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडाणी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे हुए हैं। वहाँ जाकर वो इस्कॉन पहुंचे और भगवान कृष्ण की आरती उतारी। इसके बाद पत्नी के साथ रसोई में गए और भोजन बनाया।

Gautam Adani
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2025 14:32:43 IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ का आज 9वां दिन है। मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडाणी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे हुए हैं। वहाँ जाकर वो इस्कॉन पहुंचे और भगवान कृष्ण की आरती उतारी। इसके बाद पत्नी के साथ रसोई में गए और भोजन बनाया। वो सबको अपने हाथों से भोजन प्रसाद बांटते हुए दिखे। भंडारे में रोटी, पूड़ी, सोयाबीन और आलू की सब्जी, दाल और हलवा रखा गया था। उन्होंने खुद भी यह प्रसाद खाया।

श्रद्धालुओं को भोजन देगा अडानी ग्रुप

अडानी का प्रसाद बाँटते हुए वीडियो भी आया है। इसमें वो अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित करते हुए दिख रहे हैं। अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।

 

युवाओं के लिए भाजपा ने किया ऐसा ऐलान केजरीवाल के उड़ गए होश, बैठे-बैठे लगा दिया बड़ा आरोप

संबंध बनाते ही ट्रंप को आई बेटी की याद, बिस्तर पर प्रेमिका से बोला-तुम मेरी बेटी जैसी हो लाजबाव