नई दिल्ली: महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं। जानकारी के अनुसार, खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हुआ था, जिसके बाद आग आसपास के क्षेत्र में फैल गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर रहने के निर्देश दिए हैं। आग की वजह से लगभग 200 टेंट जलने का अनुमान है।
महाकुंभ में आग लगने की घटना पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे बेहद दुखद बताया। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और स्थिति की जानकारी ली। आग की इस घटना पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में आग लगने के बाद सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए थी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि आग अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में लगी थी, जिसमें सभी सामान जलकर राख हो गए। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाके में काले धुएं का गुबार छा गया। राहत कार्यों में NDRF और SDRF की टीमें भी शामिल हैं। एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर ने बताया कि आग सिलेंडर फटने के कारण लगी और स्थिति अब सामान्य हो गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समाजवादी पार्टी ने घटना के बाद सरकार से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए हैं।
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट पर लिखा महाकुंभ मेले में लगी आग का तुरंत गंभीरता से संज्ञान लिया जाए और आगे ऐसी दुर्घटना न हो, इसको सुनिश्चित किया जाए।
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू, सीएम योगी ने घटना पर लिया संज्ञान