Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अखिलेश यादव को हिंदुओं से बदबू आती है! रवि किशन ने दी तीखी प्रतिक्रिया, डिप्टी CM ने कहा समाजवादी अब ‘समाप्तवादी’ पार्टी बनेगी

अखिलेश यादव को हिंदुओं से बदबू आती है! रवि किशन ने दी तीखी प्रतिक्रिया, डिप्टी CM ने कहा समाजवादी अब ‘समाप्तवादी’ पार्टी बनेगी

हिंदू धर्म में गाय के गोबर को पवित्र माना जाता है, लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीतिक सोच के चलते हिंदू संस्कृति और परंपराओं का अपमान करने लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी और मोदी का विरोध करते-करते कुछ नेता हिंदू आस्था पर भी सवाल उठाने लगे हैं।

Uttar Pradesh politics
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2025 17:57:38 IST

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गौशाला और दुर्गंध वाले बयान को लेकर सियासत गर्म हो गई है। इस मुद्दे पर बीजेपी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए उन पर तीखा हमला बोला है। इसी बीच बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव पर पलटवार किया और कहा, “इनको हिंदुओं से बदबू आती है।”

उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धर्म में गाय के गोबर को पवित्र माना जाता है, लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीतिक सोच के चलते हिंदू संस्कृति और परंपराओं का अपमान करने लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी और मोदी का विरोध करते-करते कुछ नेता हिंदू आस्था पर भी सवाल उठाने लगे हैं। उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। समर्थकों और विरोधियों के बीच तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

डिप्टी CM ने भी कसा तंज

अखिलेश यादव के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर निशाना साधते हुए लिखा, “अगर किसान, खासकर ग्वाल के बेटे को गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे, तो समझ लेना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने कहा था कि यदि किसान के बेटे को गोबर से दुर्गंध आने लगे, तो अकाल निश्चित है। समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, इससे उनकी पार्टी का ‘समाप्तवादी’ में बदल जाना तय है।”

नमाज को लेकर बड़ा बयान

रवि किशन ने अपने बयान में नमाज को लेकर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “नमाज मस्जिद में पढ़ी जाती है तो कबूल होती है, लेकिन सड़कों पर इसे शुरू करने की परंपरा कहां से आई, यह जांच का विषय है।” उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में नई बहस छिड़ गई है। इसके अलावा, रवि किशन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और उनकी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में जनता उनकी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि पेरियार की विचारधारा अब खत्म होने वाली है, क्योंकि जनता अब सच्चाई समझ चुकी है.

Read Also: लखनऊ के निर्वाण बालगृह में दर्दनाक हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत… पेट में 6 इंच के कीड़े

Tags