Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन ने महाकुंभ में लाल साड़ी में कराया फोटोशूट, भारी बवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन ने महाकुंभ में लाल साड़ी में कराया फोटोशूट, भारी बवाल

महाकुंभ 2025 के दौरान कई वीडियो और फोटोज वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी का संगम में डुबकी लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल होने के साथ उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. एक यूजर्स ने वीडियो की आलोचना करती करते हुए कहा कि डुबकी लगा रही है ये मजाक कर रही है

Bollywood actress Kajols sister
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2025 08:30:34 IST

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के दौरान कई वीडियो और फोटोज वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी बीच एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी संगम में स्नान करते हुए चर्चा में आ गई हैं। तनीषा का संगम में डुबकी लगाते हुए वीडियो तेजी से वायरल होने के साथ उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है. लेकिन क्यों आइए जानते है.

तनीषा हुई ट्रोल

वायरल वीडियो में तनीषा लाल रंग साड़ी पहने संगम में स्नान कर रही हैं। इस दौरान वह फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं और रीटेक लेते हुए अलग-अलग पोज भी देती दिख रही हैं। तनीषा के इस अंदाज को देखकर कई लोग इसे धार्मिक आस्था के बजाय फिल्मी शूटिंग जैसा बता रहे हैं. यूजर्स ने इसे महाकुंभ की धार्मिक गरिमा के विपरीत बताया। कुछ लोगों ने लिखा कि संगम में डुबकी आत्मिक शुद्धि के लिए लगाई जाती है, न कि पब्लिसिटी स्टंट के लिए। वहीं कुछ ने इसे आस्था का मजाक बताया और ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samasthiti (@samasthiti_yog)

यूजर- काम तो मिल नहीं रहा

एक यूजर्स ने वीडियो की आलोचना करती करते हुए कहा कि डुबकी लगा रही है ये मजाक कर रही है. वहीं दूसरे ने लिखा कि काम तो मिल नहीं रहा है इनको तो रील से ही सही, बस पैसा आना चाहिए। तनीषा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. फिलहाल तनीषा मुखर्जी ने इस विवाद पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति आम बात हो गई है, लेकिन धार्मिक अनुष्ठानों को प्रचार के लिए इस्तेमाल करना कई श्रद्धालुओं को रास नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने की नई शुरुआत, मनाली में खोला ‘द माउंटेन स्टोरी’ रेस्टोरेंट, वैलेंटाइन डे पर होगी लॉन्चिंग