Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • योगी ने किया ऐलान: जेवर के किसानों का मुआवजा 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ेगा

योगी ने किया ऐलान: जेवर के किसानों का मुआवजा 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ेगा

सीएम योगी ने शुक्रवार को जेवर एयरपोर्ट के अंतिम चरण के लिए जमीन देने वाले किसानों से अपने आवास पर मुलाकात कर मुआवजे की दर में 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर बढ़ाने का ऐलान किया. किसानों को 10 फीसदी प्लॉट भी मिलेगा. CM योगी ने इस दौरान किसानों से कहा कि दशकों तक अंधकार मने डूबा रहा जेवर अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है।

Jewar Airport
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2024 20:04:04 IST

नोएडा/ नई दिल्ली : सीएम योगी ने शुक्रवार को जेवर एयरपोर्ट के अंतिम चरण के लिए जमीन देने वाले किसानों से अपने आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद सीएम योगी ने नोएडा में जमीन अधिग्रहण की नई दरों का ऐलान किया। अब जेवर के किसानों की जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा राशि 3100 रुपये वर्गमीटर से बढ़ाकर 4300 रुपये वर्गमीटर कर दिया है. जमीन के बदले 10 फीसदी प्लॉट भी दिया जाएगा। कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। किसानों को नियमानुसार ब्याज का भुगतान भी किया जाएगा ।

नियमानुसार ब्याज भी मिलेगा

सीएम योगी ने कहा कि प्रभावित किसानों के रोजगार की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री की घोषणा से किसान खुश नजर आए। CM योगी ने कहा,’ किसानों के बकाए का भुगतान सरकार की प्राथमिकता है। किसानों का बकाया किसी भी कीमत पर नहीं रोका जायेगा। किसानों को नियम के अनुसार ब्याज भी मिलेगा। प्रभावित किसानों का पुनर्वास होगा।

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

CM योगी ने इस दौरान किसानों से कहा कि दशकों तक अंधकार मने डूबा रहा जेवर अब विश्व पटल पर चमकने को तैयार है। अगले 10 वर्षो में देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। पूरी दुनिया आपकी समृद्धि देखेगी।अगले 10 सालों में यह देश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। आपकी समृद्धि को पूरी दुनिया देखेगी। अप्रैल 2025 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। जहां जमीन के लिए गोलियां चलती थीं, वहां किसान खुशी-खुशी जमीन दान कर रहे हैं।

एयरपोर्ट के पास MRO का होगा विकास

CM योगी ने आगे कहा कि जेवर एयरपोर्ट के पास MRO का भी विकास होगा। जेवर विमानों का मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरह़़ॉलिंग का वैश्विक ठिकाना बनेगा। जेवर एयरपोर्ट तक RRTS (Delhi–Meerut Regional Rapid Transit System) जाएगी। भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। ईस्टर्न पेरिफेरल रोड, यमुन एक्सप्रेस वे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल से जेवर एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी होगी.

 

यह भी पढ़ें :-

स्टेशन पर हुआ हंगामा, उपद्रवी यात्रियों ने तोड़े ट्रेन के दरवाजे-खिड़की

 

Tags

noida news