नई दिल्ली: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में दूर-दूर से लोग अपना सामान बेचने आ रहे हैं. ऐसे में इंदौर से मोनालिसा नाम की 16 साल की लड़की भी महाकुंभ मेले में माला बेचने आई है. जिसके कई वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण वह महाकुंभ छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. अब लोग उन्हें धमकाने लगे हैं तो उन्होंने सीएम योगी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
मीडिया से बात करते हुए मोनालिसा ने कहा, ‘उनकी खूबसूरती देखकर कुछ लोगों ने उन्हें महाकुंभ से उठा लेने की धमकी भी दी है.’ अब उन्हें खुद और उनके परिवार वालों को यहां डर लग रहा है, मोनालिसा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है. मोनालिसा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को मध्य प्रदेश की इस बेटी की सुरक्षा का इंतजाम करना चाहिए, ताकि वह माला बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. मोनालिसा का कहना है कि उन्हें अच्छा लग रहा है क्योंकि वह रातों-रात स्टार बन गई हैं. वह और उनका परिवार खुश है, लेकिन जब भी वह माला बेचने के लिए बैग लेकर कहीं फुटपाथ पर बैठती है तो तुरंत उसके आसपास लोगों की भीड़ जमा हो जाती है.
मोनालिसा ने कहा कि उन्हें इतना परेशान किया जाता है कि वह चंद मिनटों में ही भागकर कहीं छिप जाती हैं. मोनालिसा का कहना है कि भीड़ के कारण वह माला नहीं बेच पा रही हैं, जिससे उन्हें और उनके परिवार को भारी नुकसान हो रहा है. परिवार कर्ज लेकर और लाखों का सामान लेकर यहां आया है. मोनालिसा 16 साल की हैं, लेकिन कभी स्कूल नहीं गईं. मोनालिसा का कहना है कि किस्मत की वजह से वह रातों-रात स्टार बन गई हैं, उन पर मां गंगा की विशेष कृपा है. परिवार वाले अब उसे वापस उसके घर मध्य प्रदेश के खरगोन भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
माला बेचने वाली मोनालिसा अपनी खूबसूरती के कारण महाकुंभ में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, उनकी आंखें सबसे खूबसूरत हैं. मोनालिसा हर वक्त मुस्कुराती रहती हैं, शर्मीली मोनालिसा बोलती कम हैं और हंसती ज्यादा हैं. वह इतनी वायरल हो गई हैं कि चेहरे को मास्क या रूमाल से ढकने और चश्मा पहनने के बाद भी लोग उन्हें पहचान लेते हैं. मोनालिसा ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई है. फिलहाल उनकी आईडी पर करीब 15 हजार फॉलोअर्स हैं. मोनालिसा का कहना है कि उन्हें बचपन से ही भगवान का आशीर्वाद मिला है।
Also read…