Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बहू ने रिटायर्ड अफसर को किया न्यूड, फिर बल्ले से…चीख दबाने के लिए तेज कर दी टीवी की आवाज

बहू ने रिटायर्ड अफसर को किया न्यूड, फिर बल्ले से…चीख दबाने के लिए तेज कर दी टीवी की आवाज

गाजियाबाद से एक चौकाने वाला मामला आया है, जहां एक बहू ने अपने 64 वर्षीय रिटायर्ड ऑफिसर ससुर को पीट-पीटकर मार डाला। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर की दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार महिला ने कमरे से खून बहता देखा और पुलिस को सूचना दी। लेकिन बहू ने ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं.

Daughter in law kills father in law, Ghaziabad News
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2025 14:05:41 IST

लखनऊ: गाजियाबाद से एक चौकाने वाला मामला आया है, जहां एक बहू ने अपने 64 वर्षीय रिटायर्ड ऑफिसर ससुर को पीट-पीटकर मार डाला। बता दें 36 वर्षीय आरोपी बहू आरती ने पहले ससुर को निर्वस्त्र किया और फिर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उनसे टीवी की आवाज तेज कर दी और बल्ले से तब तक पीटती रही जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर की दूसरी मंजिल पर रहने वाली किराएदार महिला ने कमरे से खून बहता देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में ससुर का शव पाया और जांच शुरू की।

पुलिस को किया गुमराह

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी बहू ने शुरू में पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की। उसने बताया कि ससुर पाती सिंह के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे और वही उनकी हत्या के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं। हालांकि जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आरती ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

हत्या के पीछे दो एंगल

जांच के बाद पुलिस ने बताया की घटना की दो संभावित वजह है.पुलिस पहला ससुर-बहू के बीच प्रॉपर्टी को लेकर कानूनी विवाद चल रहा था और आरती को डर था कि ससुर अपनी संपत्ति किसी और के नाम कर सकते हैं। दूसरा आरोपी ने यह भी दावा किया कि ससुर की नीयत उस पर ठीक नहीं थी और वह उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। शुक्रवार रात भी ऐसा हुआ, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी बहू के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: संभल में एक बार फिर भड़की हिंसा, दोनों पक्षों ने चलाए लाठी-डंडे, सामने आया वीडियो

Tags