Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • नोएडा में पति-पत्नी का गंदा खेल…500 लड़कियों से बनवाए अश्लील वीडियो, विदेशी वेबसाइट पर बेचकर कमाए 22 करोड़

नोएडा में पति-पत्नी का गंदा खेल…500 लड़कियों से बनवाए अश्लील वीडियो, विदेशी वेबसाइट पर बेचकर कमाए 22 करोड़

नोएडा के सेक्टर-105 में एक आलीशान बंगले में छिपा घिनौना सच 28 मार्च 2025 को उस वक्त सामने आया. जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की. इस बंगले में पति-पत्नी की जोड़ी उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव एक ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट चला रहे थे.

Noida Couple Porn Studio
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2025 19:31:36 IST

Noida Couple Porn Studio: नोएडा के सेक्टर-105 में एक आलीशान बंगले में छिपा घिनौना सच 28 मार्च 2025 को उस वक्त सामने आया. जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की. इस बंगले में पति-पत्नी की जोड़ी उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव एक ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट चला रहे थे. इस रैकेट के जरिए उन्होंने 500 से ज्यादा लड़कियों को हायर किया और विदेशी पोर्न वेबसाइट्स पर अश्लील कंटेंट बेचकर 22 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

हाई-टेक स्टूडियो में होता था अश्लील वीडियो का कारोबार

ईडी की छापेमारी में बंगले के ऊपरी हिस्से में एक प्रोफेशनल वेबकैम स्टूडियो का खुलासा हुआ. इस हाई-टेक सेटअप से लाइव अश्लील कंटेंट तैयार कर साइप्रस की कंपनी ‘टेक्नियस लिमिटेड’ को भेजा जाता था जो ‘एक्सहैम्सटर’ और ‘स्ट्रिपचैट’ जैसी पोर्न वेबसाइट्स संचालित करती है. छापे के दौरान कुछ मॉडल्स वहां वीडियो शूट करती पकड़ी गईं. पूछताछ में उज्जवल ने बताया कि उन्होंने टेक्नियस लिमिटेड के साथ समझौता किया था जिसके तहत नोएडा में देसी पोर्न बनाकर विदेश भेजा जाता था. बदले में उनके खाते में क्रिप्टो करेंसी के जरिए मोटी रकम ट्रांसफर होती थी.

सोशल मीडिया से लालच देकर बनाया जाल

इस दंपती ने फेसबुक पर ‘चेप्टो डॉट कॉम’ नाम से एक पेज बनाया. जहां मॉडलिंग के बहाने लड़कियों को मोटी सैलरी का लालच दिया जाता था. दिल्ली-एनसीआर की कई लड़कियां इस झांसे में फंसकर ऑडिशन के लिए बंगले पर पहुंचती थीं. वहां नीलू श्रीवास्तव उन्हें पोर्न रैकेट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव देती थी. सूत्रों के मुताबिक लड़कियों को 1 से 2 लाख रुपये महीने कमाने का वादा किया जाता था. जांच एजेंसियों का मानना है कि अब तक 500 से अधिक लड़कियां इस जाल में फंस चुकी हैं.

ग्राहकों के पैसे के हिसाब से टास्क

ईडी के मुताबिक इस रैकेट में लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाली रकम के आधार पर अलग-अलग टास्क दिए जाते थे. जैसे ‘हाफ फेस शो’ में चेहरा आधा दिखाया जाता था. ‘फुल फेस शो’ में पूरा चेहरा और ‘न्यूड कैटेगरी’ में पूरी नग्नता शामिल थी. ग्राहकों से अलग-अलग दरें वसूली जाती थीं. इस कमाई का 75% हिस्सा उज्जवल और नीलू रखते थे. जबकि 25% लड़कियों को मिलता था.

फर्जी कंपनी बनाकर सरकार किया गुमराह

उज्जवल ने 5 साल पहले अपनी पत्नी के साथ ‘सब-डिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी बनाई थी. सरकार को बताया जाता था कि यह कंपनी विज्ञापन, मार्केट रिसर्च और पब्लिक ओपिनियन पोल के कारोबार में है. लेकिन असल में यह पोर्नोग्राफी का धंधा था. ईडी को कंपनी के खातों में 15.66 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग और नीदरलैंड्स के एक खाते में 7 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने का पता चला. इस रकम को इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स से भारत में निकाला गया. छापे में बंगले से 8 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए.

रूस से सीखा गंदा धंधा

पूछताछ में उज्जवल ने कबूल किया कि वह पहले रूस में एक पोर्न सिंडिकेट का हिस्सा था. भारत लौटकर उसने पत्नी के साथ यह रैकेट शुरू किया. FEMA नियमों के उल्लंघन के शक पर ईडी ने जांच शुरू की. जिसके बाद यह पूरा खेल उजागर हुआ. ईडी ने इस मामले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

यह भी पढे़ं- ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना ड्रम में होता अंत’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति

Tags

noida news