Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • डोमिनोज की सामने आई बड़ी लापरवाही, नॉनवेज पिज्जा को लेकर खड़ा हुआ विवाद, FIR दर्ज

डोमिनोज की सामने आई बड़ी लापरवाही, नॉनवेज पिज्जा को लेकर खड़ा हुआ विवाद, FIR दर्ज

लखन शर्मा नाम के युवक ने डोमिनोज से वेज पिज्जा का ऑर्डर दिया था, लेकिन गलती से उसे नॉनवेज पिज्जा डिलीवर कर दिया गया। घटना बरेली के कर्मचारी नगर स्थित डोमिनोज आउटलेट की है। इसके बाद डोमिनोज के कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।

Dominos non veg pizza
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2025 13:14:33 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बता दें यहां लखन शर्मा नाम के युवक ने डोमिनोज से वेज पिज्जा का ऑर्डर दिया था, लेकिन गलती से उसे नॉनवेज पिज्जा डिलीवर कर दिया गया। युवक ने पिज्जा खाते समय इसके स्वाद को अलग पाया और बाद में उसे एहसास हुआ कि वह नॉनवेज पिज्जा था। इस घटना से आहत होकर लखन ने इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

नॉनवेज पिज्जा डिलीवर

घटना बरेली के कर्मचारी नगर स्थित डोमिनोज आउटलेट की है। लखन ने शुक्रवार को पिज्जा ऑर्डर किया था, जिसे जल्द ही डिलीवर कर दिया गया। पिज्जा पर वेज का स्टीकर लगा हुआ था, लेकिन खाने के बाद लखन को पता चला कि वह नॉनवेज पिज्जा है। इस पर लखन ने तुरंत आउटलेट से संपर्क किया और विरोध जताया। इसके बाद डोमिनोज के कर्मचारियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और कहा कि ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप

लखन शर्मा ने बताया कि पैकिंग के दौरान वेज और नॉनवेज ऑर्डर में गड़बड़ी हुई, जिससे यह गलती हुई। उन्होंने इसे अपनी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया और आरोप लगाया कि आउटलेट के मालिक ने मामले को खत्म करने के लिए उन्हें समझौते का प्रस्ताव दिया, लेकिन लखन ने इसकी शिकायत पुलिस में और कंपनी को ईमेल के माध्यम से दर्ज कराई।

पुलिस ने शुरू की जांच

इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता और डोमिनोज आउटलेट के मालिक को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला धार्मिक भावनाओं को आहत करने से जुड़ा है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। लखन ने इस लापरवाही के लिए कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड पटाने के लिए शेर के आगे कूदा शख्स फिर हुआ ऐसा हाल, चिल्लाते रह गए लोग

Tags