Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कंडोम के चलते केस का हुआ खुलासा, जीजा ने 3 साथियों के साथ मिलकर किया अपनी ही साली का दुष्कर्म

कंडोम के चलते केस का हुआ खुलासा, जीजा ने 3 साथियों के साथ मिलकर किया अपनी ही साली का दुष्कर्म

इस घटना को 21 जनवरी के दिन अंजाम दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने युवती की तलाश के दौरान पाया कि आखिरी बार युवती अपने जीजा और 2 युवकों के साथ ही देखी गई थी. फिर जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को हैरान कर दिया.

Jija sali case
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2025 21:32:56 IST

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध संबंधों के कारण एक व्यक्ति ने अपनी साली की हत्या करवा दी। हत्या से पहले तीन लोगों ने मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

घटना 21 जनवरी की है। पुलिस जांच में सामने आया कि युवती आखिरी बार अपने जीजा और दो अन्य युवकों के साथ देखी गई थी। जब पुलिस ने जीजा से सख्ती से पूछताछ की, तो पूरा सच सामने आ गया।

क्या था पूरा मामला?

मेरठ जिले के कोल गांव निवासी आशीष की शादी लॉकडाउन के दौरान मुजफ्फरनगर के बवाना गांव की एक युवती से हुई थी। पुलिस पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसके अपनी साली के साथ अवैध संबंध थे। वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जिससे तंग आकर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।

पूछताछ में यह भी पता चला कि हत्या से पहले युवती के साथ तीनों ने मिलकर दुष्कर्म किया। आशीष की निशानदेही पर पुलिस को घटनास्थल से जले हुए शव के अवशेष और कपड़े बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दोनों साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

ऐसे सामने आया दुष्कर्म का सच

घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को कंडोम और युवती के कपड़े मिले। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो आशीष ने दुष्कर्म की बात कबूल कर ली।

पुलिस का बयान

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल के अनुसार, 23 जनवरी को 21 वर्षीय युवती के लापता होने की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि उसे आखिरी बार जीजा आशीष और दो अन्य युवकों के साथ स्कूटी पर जाते देखा गया था। जब आशीष से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह पिछले दो सालों से अपनी साली के साथ संबंध में था। युवती के पास उनकी कुछ निजी तस्वीरें और वीडियो थे और वह उस पर दबाव बना रही थी। इसी कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर यह साजिश रची। पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Read Also; प्रेमानंद महाराज की ऐसी लीला विरोधी भी बन जाते हैं चेला, NRI ग्रीन सोसाइटी वालों ने भी मांगी माफी