लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग अपने बेटे की मंगेतर के साथ फरार हो गया। यह घटना विकासखंड सैदनगर क्षेत्र की है, जिसके बाद यह इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. जानकारी के मुताबिक, चमरौआ क्षेत्र के एक युवक का रिश्ता दो साल पहले सैदनगर क्षेत्र की एक युवती के साथ तय हुआ था। रिश्ता बड़े धूमधाम से हुआ और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इसी दौरान युवक के पिता का अपनी होने वाली बहू के साथ प्रेम संबंध बन गया।
बताया जा रहा है कि रिश्ता तय होने के बाद युवक के पिता अक्सर अपनी बहू के घर जाने लगे। बेटे और परिवारवालों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन बुजुर्ग ने किसी की नहीं सुनी। धीरे-धीरे पिता ने युवती के घर पर रुकना शुरू कर दिया। करीब एक महीने पहले युवक अपनी मां के साथ युवती के घर पहुंचा और वहां से पिता को जबरदस्ती घर ले आया। पिता को घर में बंद कर दिया गया और मां को उनकी निगरानी पर लगा दिया। हालांकि तीन दिन पहले बुजुर्ग घर से भागकर फिर अपनी होने वाली बहू के घर पहुंच गया।
रात में युवती के परिवार ने बुजुर्ग को उसकी मंगेतर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह देख हंगामा मच गया और युवती के परिवार ने तुरंत युवक और उसकी मां को इस बारे में जानकारी दी। वहीं जब युवक अपनी मां के साथ वहां पहुंचा, तो पता चला कि बुजुर्ग अपनी होने वाली बहू को लेकर फरार हो चुका है। परिवार ने आसपास तलाश की लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में चर्चा हो रही है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग ससुर और बहू की आलोचना कर रहे है.
ये भी पढ़ें: जयपुर में बस कंडक्टर ने रिटायर्ड IAS ऑफिसर को जड़ा तमाचा, वीडियो वायरल