Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जमीन के लालच में 103 साल के बाप को भिजवाया जेल! शाहजहांपुर के शैतान संतानों की कहानी

जमीन के लालच में 103 साल के बाप को भिजवाया जेल! शाहजहांपुर के शैतान संतानों की कहानी

यूपी के शाहजहांपुर में एक 103 साल के बुजुर्ग को उसके बेटों ने जेल भिजवा दिया। बुजुर्ग करीब 16 महीने तक जेल में रहा। इस दौरान जब वो जेल से छूटा तो उसने अपने बेटों को लेकर बड़ी बात कही। जानें पूरा मामला...

shahjahanpur news
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2025 20:39:00 IST

शाहजहांपुर/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 103 साल के बुजुर्ग को उनके बेटों ने जमीन के लालच में जेल भिजवा दिया। इस दौरान करीब 16 महीने तक बुजुर्ग बाप जेल में रहा। इसके बाद आज यानी बुधवार को बुजुर्ग को जमानत मिली है।

ऐसे बेटे किसी को न मिलें

16 महीने बाद जमानत पर छूटे 103 साल के बुजुर्ग ने अपने बेटों को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी बेटे को अपने मां-बाप के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। मेरे बेटों ने मेरे साथ बहुत गलत किया है। भगवान ऐसे बेटे किसी को भी न दें।

5 एकड़ जमीन का मामला

बता दें कि बुजर्ग की 5 एकड़ जमीन पर साल 2018 से मुकदमा चल रहा है। बुजुर्ग ने इस जमीन को गुरुद्वारे को के नाम कर दिया था, जिससे उनके बेटे नाराज हो गए। उन्होंने जमीन को लेकर मुकदमा कर दिया। इस दौरान बेटों ने जमीन के मुकदमे को लेकर पिता को पूरी तरह से गुमराह किया। उनसे कह दिया कि ये मामला खत्म हो गया है। इस बीच कोर्ट से पिता के नाम वारंट जारी हुआ और फिर उन्हें जेल जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें-

हुड़दंगियों के खिलाफ संभल पुलिस ने कसी कमर, इस टाइम पर होगी होली-नमाज