Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • ताज होटल में काटे मौज, बना 4 लाख का बिल, फिर हुआ रफूचक्कर

ताज होटल में काटे मौज, बना 4 लाख का बिल, फिर हुआ रफूचक्कर

ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल चुकाने की बारी आई तो... आगे पढ़ें खबर .

Taj hotel Varanasi
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2024 16:13:43 IST

लखनऊ: वाराणसी के ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल चुकाने की बारी आई तो वह गायब हो गया। करीब 2 लाख रुपये का बिल चुकाए बिना ही वह गायब हो गया। अब होटल मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

CCTV फुटेज से पहचान

पुलिस के अनुसार, उन्होंने सीसीटीवी फुटेज से इस जालसाज की पहचान कर ली है और उसकी तलाश कर रही है। मामला चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर कोई इतने आलीशान और हाईटेक होटल को कैसे ठग सकता है। फिलहाल जांच जारी है।

कमरा छोड़कर गायब

बताया जा रहा है कि उड़ीसा निवासी सार्थक संजय 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक वाराणसी के नदेसर इलाके में स्थित होटल ताज गैंग्स के कमरा नंबर 127 में रुका था, जिसका किराया 167796 रुपये था। इसके अलावा उसने होटल में जमकर दावत भी की। खाने का बिल 36750 रुपये था। इस तरह कुल देनदारी 204521 रुपये हुई। लेकिन सार्थक संजय बिना बिल चुकाए कमरा छोड़कर गायब हो गया। कैंट इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि होटल प्रबंधन की ओर से शिकायत मिली है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी के मोबाइल नंबर की मदद से उसे पकड़ा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उसके नंबर बंद हैं।

यह भी पढ़ें :-

सेक्सवर्धक दवा खाकर युवक ने किशोरी से बनाए संबंध, घंटों बिना कपड़े के रहने से हो गई लड़की की मौत