Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • यूट्यूबर को मारे दनादन थप्पड़, माइक छीनकर बोले मुझे बदनाम कर.., चिमटे वाले बाबा को फिर आया गुस्सा

यूट्यूबर को मारे दनादन थप्पड़, माइक छीनकर बोले मुझे बदनाम कर.., चिमटे वाले बाबा को फिर आया गुस्सा

महाकाल गिरी बाबा से मिलने आए एक यूट्यूबर की बाबा ने जमकर कुटाई कर दी। वीडियो में बाबा चिल्लाते हुए अपने पंडाल से बाहर आकर अचानक यूट्यूबर पर हमला कर दिया।

Angry baba viral video
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2025 14:38:43 IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ 2025 में एक से बढ़कर एक बाबा देखने को मिल रहे हैं।  महाकुंभ में आस्था और आध्यात्म का संगम देखने के लिए दुनियाभर से मीडिया पहुंचा है। वहीं, यूट्यूबर्स भी अपनी रिपोर्टिंग के लिए यहां पहुंचे हैं। कवरेज के दौरान कई यूट्यूबर्स को बाबा के गुस्से का सामना करना पड़ा, जिसका वीडियो वायरल हुआ। इसी कड़ी में एक बाबा का वीडियो देखने को मिला, जिसमें वह एक यूट्यूबर को चिमटे से पीटते नजर आए। अब उसी बाबा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भी यही कहानी दोहराई जा रही है।

माइक छीनकर बोले बाबा

वीडियो में एक यूट्यूबर महाकाल गिरी बाबा से मिलने आया है। वीडियो के दौरान यूट्यूबर ने कहा कि कई यूट्यूबर बाबा को परेशान कर रहे हैं, तभी बाबा चिल्लाते हुए अपने पंडाल से बाहर आकर अचानक यूट्यूबर पर हमला कर दिया और उसका माइक छीनकर कहा- ‘न्यूज वालों ने मुझे बदनाम कर दिया है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hindu (@hindu_sikh_12)

अपनी कहानी साझा करने वाले महंत महाकाल गिरी बाबा ने बताया कि वह पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ ऊपर उठा रहे हैं। बाबा का कहना है कि वह कोई नया काम नहीं कर रहे हैं। हजारों साधु-संत अपने-अपने तरीके से हठ योग की साधना करते हैं, कष्ट सहते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।

बेतुके सवालों से परेशान हैं बाबा

इस वीडियो को hindu_sikh_12 इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया, जिससे कई लोगों ने नाराजगी जताई। कुछ लोगों ने कहा कि महाकुंभ में कई यूट्यूबर आए हैं। उनके बेतुके सवालों से बाबा परेशान हो गए हैं, जिसकी वजह से ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं, कुछ का मानना ​​था कि बाबा को इतना गुस्सा क्यों आता है, क्योंकि वह हठ योगी हैं और उन्हें अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बाबा को एकांत की जरूरत है, लेकिन यूट्यूबर उन्हें ऐसा नहीं करने दे रहे।

ये भी पढ़ेंः- वायरल होने के बाद IIT वाले बाबा के पास आया गर्लफ्रेंड का मैसेज, इंस्टा डीएम…

पीएम मोदी ‘मन की बात’ बोले महाकुंभ, प्राण प्रतिष्ठा से मिली प्रेरणा, गणतंत्र दिवस गौरव का प्रतीक