Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिंदू-मुसलमान के बीच रची साजिश, सपा के नेता का हाथ, क्या UP में अखिलेश का चलेगा सिक्का?

हिंदू-मुसलमान के बीच रची साजिश, सपा के नेता का हाथ, क्या UP में अखिलेश का चलेगा सिक्का?

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसक झड़प देखने को मिली. हालांकि यह हिंसा तब बढ़ गई जब कोर्ट के आदेश के बाद संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के टीम गई हुई थी. सर्वे को देखते ही पहले ही भारी पुलिस बल को वहां पर भेज दी गई थी. वहीं इसके बावजूद मंदिर के बाहर सर्वे के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थें. तभी उनमें से कुछ लोग अचानक उनपर पत्थरबाजी करना शुरु कर दिया.

Hindu-Muslim between Conspiracy hatched hand of SP leader will Akhilesh coin work in UP sp leader ziaurrahman barq and mla son sohail iqbafo sambhal violence
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2024 16:11:32 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसक झड़प देखने को मिली. हालांकि यह हिंसा तब बढ़ गई जब कोर्ट के आदेश के बाद संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के टीम गई हुई थी. सर्वे को देखते ही पहले ही भारी पुलिस बल को वहां पर भेज दी गई थी. वहीं इसके बावजूद मंदिर के बाहर सर्वे के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थें. तभी उनमें से कुछ लोग अचानक उनपर पत्थरबाजी करना शुरु कर दिया.

 

आंसू गैस का इस्तेमाल हुआ

 

भीड़ को आक्रोशित होते देख पुलिस ने हिंसक झड़प पर काबू करने के लिए लाठीचार्ज की. हालांकि जब इससे भी कंट्रोल नहीं हो पाया तो आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं झड़प इतनी बढ़ गई कि उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक झड़प में अब तक 4 लोगों की मौत की खबर की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि इन सबके बीच संभल हिंसा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पुलिस ने संभल से सांसद जियाउर्रहमान बर्फ और सपा नेता सोहैब इकबाल के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

 

आदेश जारी किया

 

वहीं, प्रशासन ड्रोन की मदद से लगातार जामा मस्जिद पर नजर रख रहा है. इलाके में शांति बहाल करने के लिए मजिस्ट्रेट ने एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक कोई भी बाहरी नेता या व्यक्ति बिना आदेश के संभल में प्रवेश नहीं कर सकता. यह आदेश 30 नवंबर तक लागू किया गया है. 19 नवंबर को एक हिंदू संगठन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने संभल जामा मस्जिद में सर्वे का आदेश दिया था.

 

टीम जामा मस्जिद पहुंची

 

आदेश का पालन करते हुए 24 नवंबर को जैसे ही सर्वे टीम जामा मस्जिद पहुंची। उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया. कोर्ट ने सर्वे टीम को 29 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. दरअसल, हिंदू संगठन का दावा है कि पहले यहां हरिहर मंदिर हुआ करता था, जिसे बाबर ने अपने शासन काल में तोड़कर यहां मस्जिद बनवा दी थी.

 

ये भी पढ़ें: मस्जिदों के पास दंगा का पर्दाफाश, मुसलमान ने खोला हिंदू का पोल, मच सकता है बवाल!