Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पति या दमाद, अब किसके साथ रहना चाहती है सास सपना? जानिए पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद क्या बोली

पति या दमाद, अब किसके साथ रहना चाहती है सास सपना? जानिए पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद क्या बोली

उत्तर प्रदेश की सास-दामाद की लव स्टोरी में नया मोड़ आया है. सपना देवी जो अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थीं. उसने 16 अप्रैल 2025 को राहुल के साथ अलीगढ़ के दादों थाने में सरेंडर कर दिया.

dulha saas ke sath farar
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2025 20:27:55 IST

Rahul Sapna Aligarh: उत्तर प्रदेश की सास-दामाद की लव स्टोरी में नया मोड़ आया है. सपना देवी जो अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थीं. उसने 16 अप्रैल 2025 को राहुल के साथ अलीगढ़ के दादों थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस पूछताछ में सपना ने स्पष्ट कर दिया कि वह अब अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं रहना चाहतीं और राहुल को ही अपना जीवनसाथी मानती हैं.

सपना देवी के दिल की बात

सपना ने बताया कि जितेंद्र शराबी है और नशे में उनके साथ मारपीट करता था. उन्होंने कहा कि पति की इस हरकत के कारण ही वह घर छोड़कर गईं. सपना ने कहा कि जितेंद्र को उनका राहुल से बात करना पसंद नहीं था. एक बार जितेंद्र ने ताने मारते हुए कहा ‘तुम राहुल के साथ ही भाग जाओ.’ इस बात से आहत होकर सपना ने राहुल से अपनी मजबूरी साझा की. राहुल ने उनकी स्थिति को समझा और दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. सपना ने पुलिस को बताया कि वह राहुल को ही अपना पति मानती हैं और अब उनके साथ ही रहेंगी.

फरार होने से सरेंडर तक की कहानी

सपना और राहुल 7 अप्रैल 2025 को घर से फरार हो गए थे. दोनों कासगंज, बरेली, और फिर बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे. वहां वे होटल में रुके और राहुल काम की तलाश कर रहा था. अलीगढ़ पुलिस ने उत्तराखंड, गुजरात, और बिहार में उनकी तलाश की. 15 अप्रैल की रात राहुल का मोबाइल ऑन होने पर उनकी लोकेशन बिहार-नेपाल बॉर्डर के पास सीतामढ़ी जिले के टीकमगढ़ गांव में मिली. पुलिस के करीब पहुंचने की भनक लगते ही दोनों ने थाने में सरेंडर करने का फैसला किया. वे मुजफ्फरपुर से दिल्ली फिर दिल्ली से अलीगढ़ बस के जरिए पहुंचे और 16 अप्रैल की दोपहर दादों थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.

जेवरात और नकदी का विवाद

सपना के पति जितेंद्र ने दावा किया कि सपना शादी के लिए रखे गए ₹5 लाख के जेवरात और ₹3.5 लाख नकदी लेकर फरार हुईं. सपना ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह केवल अपना मोबाइल और ₹200 लेकर घर से निकली थीं. उन्होंने जेवरात ले जाने की बात को गलत बताया.

शादी का टूटना और सामाजिक चर्चा

16 अप्रैल 2025 को ही सपना की बेटी शिवानी की राहुल से शादी होनी थी. लेकिन इस घटना ने शादी को रद्द कर दिया. यह मामला सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग सपना के फैसले को गलत ठहरा रहे हैं जबकि अन्य इसे उनकी मजबूरी का नतीजा मान रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई

मडराक थाने की पुलिस ने सपना और राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. जितेंद्र द्वारा चोरी और अपहरण के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज है. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या कोई कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी, खासकर चोरी के आरोपों के संदर्भ में.

सपना देवी ने साफ कर दिया है कि वह अपने पति जितेंद्र के साथ नहीं बल्कि राहुल के साथ रहना चाहती हैं. यह मामला न केवल कानूनी, बल्कि सामाजिक और नैतिक सवाल भी उठाता है. पुलिस की जांच और कोर्ट का फैसला इस मामले में अगला कदम तय करेगा.

यह भी पढे़ं- मंडप सज चुका था और खाना भी तैयार था, दुल्हन ब्यूटी पार्लर से अपने प्रेमी संग हुई फरार