लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालना काफी महंगा पड़ गया। बता दें आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वाली पोस्ट शेयर की थी. वहीं इस पोस्ट के चक्कर में मामला इतना बढ़ कि पुलिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
25 वर्षीय इमरान नवाबगंज का रहने वाला है और इस मामले के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें पुलिस को इस पोस्ट के वायरल होने के बाद इसकी जानकारी मिली। इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा ने बताया कि इमरान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देश विरोधी नारा पोस्ट किया था। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जैसे ही यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में पोस्ट को हटाने और माफी मांगने की मांग की, लेकिन जब आरोपी ने ऐसा नहीं किया, तो मामले ने तूल पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई जानकरी सामने नहीं आई है कि युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाली पोस्ट क्यों शेयर की. लेकिन इस मामले के बाद लोगों के मन में ये सवाल खड़े हो गए है कि क्या युवक भारतीय या फिर कोई पाकिस्तानी जासूस? फिलहाल इस पर पुलिस की और से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बता दें हाल ही में मध्य प्रदेश से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. राजधानी भोपाल में मोहम्मद फैजल नामक युवक को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने पर अदालत ने अनोखी सजा सुनाई थी। फैजल को हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाकर ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाने का आदेश दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh: ये क्या! 9 साल से सिर पर बैठा, महाकुंभ में कबूतर वाले बाबा का जादू देख हर कोई हैरान, वीडियो वायरल