Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • विधवा महिला को बनाया अपनी घरवाली, सुहागरात के दिन हुआ ऐसा खुलासा, पति को सताने लगा मौत का डर

विधवा महिला को बनाया अपनी घरवाली, सुहागरात के दिन हुआ ऐसा खुलासा, पति को सताने लगा मौत का डर

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीन बच्चों के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी और बच्चों की जान को खतरा बताया है। पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक, उसकी पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तीन बच्चों की परवरिश के लिए उसने दिसंबर 2024 में एक विधवा महिला से निकाह किया।

wedding night, meerut news, viral news
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2025 15:47:56 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तीन बच्चों के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी और बच्चों की जान को खतरा बताया है। पीड़ित शख्स ने दूसरी शादी करने के बाद अपने परिवार पर मंडरा रहे खतरे की पूरी कहानी पुलिस को बताई, जिसे सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए। लेकिन शख्स ने ऐसा क्या बताया आइए जानते है.

पति के पैरों तले खिसकी जमीन

पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक, उसकी पहली पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तीन बच्चों की परवरिश के लिए उसने दिसंबर 2024 में एक विधवा महिला से निकाह किया। उसकी दूसरी पत्नी के भी पहले पति से दो बच्चे हैं। निकाह के बाद सुहागरात के दिन से ही पत्नी की तबीयत खराब रहने लगी। पति ने कई जगह उसका इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार, एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच करवाई। रिपोर्ट आने पर खुलासा हुआ कि पत्नी एचआईवी पॉजिटिव है और उसे संक्रमण की तीसरी स्टेज है। यह सुनकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई।

जान से मरने की मिली धमकी

पति का आरोप है कि जब उसने इस बारे में पत्नी के मायके वालों को बताया तो वे भड़क गए और उल्टा उसे ही धमकियां देने लगे। इसके बाद पत्नी के परिजन उसे अपने साथ ले गए, लेकिन तभी से पीड़ित को और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पीड़ित ने बताया कि दूसरी पत्नी की छोटी बेटी, जो डेढ़ साल की है, वह भी लंबे समय से बीमार चल रही है। उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उसने उठाई थी, लेकिन अब पूरे परिवार पर स्वास्थ्य और जान का खतरा मंडरा रहा है। डॉक्टर ने भी सतर्क रहने की सलाह दी है।

वहीं शख्स का कहना है कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी डरा हुआ है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण उसका परिवार मानसिक तनाव में है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Viral Girl मोनालिसा का बदला रंग-रूप,परिवार संग फाइव स्टार होटल का उठाती नजर आई लुफ्त

Tags