Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Mahakumbh 2025: पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण

Mahakumbh 2025: पीएम मोदी से मिले यूपी के सीएम योगी, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण

सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसी महीने प्रयागराज महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे।

CM Yogi met PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2025 20:52:50 IST

नई दिल्ली/प्रयागराज/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार-10 जनवरी को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसी महीने प्रयागराज महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे।

मुस्लिमों की एंट्री पर योगी ने ये कहा

इससे पहले महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को लेकर सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा है कि मुसलमान यहां आएं, उनका स्वागत है लेकिन गलत मानसिकता के साथ न आएं। उन्होंने इसे लेकर कुछ शर्ते रखी है। सीएम योगी ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद को भारतीय मानते हैं।

मुस्लिमों पर योगी ने और क्या कहा…

योगी ने कहा कि जिनके पूर्वजों ने भूतकाल में इस्लाम स्वीकार कर लिया था लेकिन वो आज भी सनातनी हैं उनका कुंभ नगरी में स्वागत है। योगी ने कहा कि जो मुस्लिम अपने गोत्र को ऋषियों के नाम से जोड़कर देखते हैं, वो लोग प्रयागराज आयें। यहां परंपरागत तरीके से संगम में स्नान करें। हमें इनके आने से कोई समस्या नहीं है। सीएम योगी ने साथ में ये भी कहा कि गलत मानसिकता लेकर मत आएगा। वरना ऐसे लोगों के लिए हमने डेंटिंग-पेंटिंग की व्यवस्था भी कर रखी है।

यह भी पढ़ें-

महाकुंभ में चुटकी बजाते ट्रैफिक होगी दूर, प्रशासन ने कसी कमर, जानें आने-जानें का रुट