Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक हाथ में बंदूक और दूसरे के पास चाकू, ज्वैलर्स की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने की लूट

एक हाथ में बंदूक और दूसरे के पास चाकू, ज्वैलर्स की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने की लूट

उत्तर प्रदेश के मथुरा में शनिवार को थाना यमुना पार क्षेत्र स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह वह दुकान पर बैठे थे और ग्राहकों को सामान दिखा रहे थे।

Masked miscreants looted jewelers
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2025 13:51:20 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शनिवार को थाना यमुना पार क्षेत्र स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश दुकान से लाखों के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

कैसे हुई लूट की वारदात

दुकानदार योगेश अग्रवाल ने बताया कि रोज की तरह वह दुकान पर बैठे थे और ग्राहकों को सामान दिखा रहे थे। इसी दौरान दो नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे एक के हाथ में बंदूक और दूसरे के पास चाकू था। बदमाशों ने हथियार तानकर दुकान में मौजूद लोगों को डराया और दुकानदार से सारा सामान उनके हवाले करने को कहा। वहीं घटना के समय दुकान पर कुछ महिलाएं भी मौजूद थीं, जो सामान खरीद रही थीं। बदमाशों को देखकर वे डर गईं और एक कोने में सिमट गईं। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश हथियार लेकर अंदर घुसते हैं और पूरे घटनाक्रम को अंजाम देते हैं।

लाखों का नुकसान

दुकानदार ने बताया कि बदमाश दुकान से लगभग 50-60 ग्राम सोने के आभूषण और करीब 1.5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें मथुरा में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अब देखना यह होगा कि पुलिस इन बदमाशों को कब तक पकड़ पाती है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss शो के एक्स कंटेस्टेंट ने ईशा-अविनाश के रिश्ते की खोली पोल, कह दी ये बड़ी बात